24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हुए गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हुए गिरफ्तार दिल्ली में प्रदर्शन कर पहुंचे थे चंद्रशेखर संत रविदास के मंदिर को हटाए जाने को लेकर किया विरोध

less than 1 minute read
Google source verification
ravan557.jpeg

सहारनपुर। सहारनपुर के भीम आर्मी आर्मी चीफ को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। चंद्रशेखर दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित संत रविदास के मंदिर को हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। जहं पहले से ही माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर पहले से ही पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई थी। जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी चीफ के खिलाफ आइपीसी की धारा- 147, 149, 186, 353, 332 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। चंद्रशेखर समेत करीब 90 लोग गिरफ्तार हुए हैं।

आपको बता दें कि हाल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीडीए की ओर से दिल्ली के तुगलबाद स्थित रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दलितों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच सहारनपुर से भीम आर्मी चीफ और वेस्ट यूपी में उनके समर्थक प्रदर्शन करने पहुंचे। बाताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव और तोड़े गए मंदिर के चारों ओर बनी दीवार तोड़ने की भी कोशिश की। वहीं भीम आर्मी के महासचिव कमल वालिया का कहना है कि हमारे पास परमिशन थी। इसके बावजूद चंद्रशेखर और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। हम चुप नहीं बैठेंगे।