
atal bihari vajpayee
सहारनपुर।
अभी पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए दुआए मांगी जा रही थी आैर इधर सहारनपुर में भाजपाईयाें के एक वाट्सएेप ग्रुप पर महानगर अध्यक्ष राकेश जैन के नाम से मैसेज भेजकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शाेक जता दिया गया। यह भ्रमित करने वाली खबर थी बाद में इस पाेस्ट काे अपडेट करते हुए उन्हे माफी मांगनी पड़ी। वाट्सएेप पर जब महानगर अध्यक्ष के नाम से यह पाेस्ट चली ताे इसे फैलने में देर नहीं लगी आैर कुछ ही मिनट में महानगर कार्यालय पर भाजपाई इकट्ठा हाेने लगे तथा भाजपाईयाें के फाेन घनघनाने लगे। सभी एक दूसरे से इस खबर की पुष्टि करने लगे इसका एक बड़ा कारण यह भी था कि अभी तक मीडिया रिपाेर्ट में भी एेेसी काेई पुष्टी नहीं हाे रही थी। जब यह बात सामने आई कि अभी तक अटल बिहारी के लिए कामनाएं की जा रही हैं दुआए मांगी जा रही हैं आैर एम्स के बुलेटिन का इंतजार हाे रहा है ताे महानगर अध्यक्ष ने आनन-फानन में इस मैसेज काे संशाेधित कराते हुए अपडेट मैसेज पाेस्ट कराया गया। पुराने मैसेज काे अपडेट करते हुए वाट्सएेप पर यह मैसेज भिजवाया कि महानगर अध्यक्ष के नाम से जाे मैसेज भेजा गया था वह ठीक नहीं था। गलत मिली जानकारी के अनुसार वह मैसेज भेज दिय गया था। यह मैसेज पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया। लाेग महानगर अध्यक्ष के नाम से मैसेज काे देखकर उसके सही हाेने की पुष्टी ही कर रहे थे कि इसी बीच महानगर अध्यक्ष राकेश जैन की आेर से ही इस मैसेज काे संशाेधित कराते हुए एक दूसरी पाेस्ट कराई गई जिसमें लिखा कि यह मैसेज गलत जानकारी के कारण पाेस्ट हुआ है। उन्हाेंने मैसेज में सभी से पार्टी के महानगर कार्यालय पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि महानगर कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के लिए दुआए की जा रही हैं आैर उनके स्वास्थ्य में सुधार हाे इसके लिए वंदना की जा रही है।
ये बाेले महानगर अध्यक्ष
वाट्सएेप पर पाेस्ट किए गए मैसेज के बारे में जब महानगर अध्यक्ष राकेश जैन से पूछा गया ताे उन्हाेंने बताया कि एक टीवी चैनल पर आई भ्रमित कर देने वाली जानकारी के आधार पर यह मैसेज पाेस्ट कर दिया गया था लेकिन मैसेज काे कुछ ही मिनटाें बाद संशाेधित करा दिया गया है। संशाेधित पाेस्ट तभी अपलाेड करा दी गई थी।
Published on:
16 Aug 2018 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
