11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: उपचुनाव से पहले BJP नेता की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या, परिवार ने इन पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

Highlights: -दिनदहाड़े हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई -वहीं इसके बाद से पार्टी नेताओं में भी आक्रोश बताया जा रहा है -सूचना मिलते ही सीओ व प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2019-10-08_17-44-48.jpg

देवबंद/सहारनपुर। प्रदेश में चल रहे उपचुनावों के बीच भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं मिरगपुर के प्रधान के बड़े भाई की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी और फरार हो गए। दिनदहाड़े हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं इसके बाद से पार्टी नेताओं में भी आक्रोश बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही सीओ व प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।

यह भी पढ़ें : जिला अस्पताल में महिला की नर्स से हुई थी दाेस्ती, अब डॉक्टर समेत इन लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, वायरल हुआ वीडियो

एसएसपी ने भी घटना स्थल पर पहुंच घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल, रविवार दोपहर करीब एक बजे मिरगपुर के प्रधान चौ. शिवकुमार के बड़े भाई चौ. यशपाल सिंह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक द्वारा गांव से निकले थे। मानकी-तल्हेड़ी खुर्द गांव के बीच रास्ते में बदमाशों ने यशपाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। चौ. यशपाल के एक गोली पीठ पर और चार गोलियां सामने शरीर पर लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: इकलौती Ramleela जिसमें बच्चे निभाते हैं सभी रोल, UP Police के IG तक कर चुके हैं तारीफ, देखें वीडियो

दिनदहाड़े ग्राम प्रधान के भाई की हत्या की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीओ चौब सिंह वर्मा और प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने हमलावर बदमाशों की तलाश में खेतों आदि में कांबिंग की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बाद में एसएसपी दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंच घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते स्थानीय लोगों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर चल रही है। जिसके चलते पुलिस द्वारा पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सीओ चौब सिंह वर्मा ने बताया की हत्या के मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी है। प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि मृतक परिवार की ओर से घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

परिवार ने रंजिशन हत्या की जताई आशंका

दिनेश कुमार पी, एसएसपी सहारनपुर ने बताया कि परिवार के लोगों द्वारा कुछ लोगों का नाम लिया जा रहा है, जिनसे वर्ष 2007 से पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी को तीन टीमें गठित की गई है। घटना का जल्द राजफाश किया जाएगा।

चौ. यशपाल ने किसान आंदोलनों में लिया था हिस्सा

बता दें कि मृतक चौ. यशपाल सिंह पूर्व में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के अलावा भाजपा में कई पदों पर आसीन रह चुके हैं। उन्होंने कई बार किसान आंदोलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उनकी छवि किसान नेता के रूप में मानी जाती थी। भाजपा नेता की हत्या से देवबंद विधानसभा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।