8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Aadhar card बिचौलिये ने दिखाई मेकअप वाली फोटो तो लड़के ने मंगाया आधार कार्ड, टूट गया रिश्ता!

Aadhar card बिचौलिये ने कहा था रिश्ता तय होने के बाद ही देख सकेगे लड़की।

Aadhar Card
प्रतीकात्मक फोटो

( Aadhar card ) आधार कार्ड से रिश्ता टूट जाने का यह मामला सहारनपुर ( Saharanpur ) की एक पॉश कालोनी का है। यहां रहने वाला एक परिवार अपने बेटे का रिश्ता करने के लिए वधु यानी दुल्हन ढूंड रहा है। लड़का सरकारी नौकरी करता है। लड़के का साफ कहना है कि उसे कोई दहेज ( Dowry ) नहीं चाहिए बस लड़की सुंदर और सुशील हो। परिवार की इस डिमांड को देखकर इसी परिवार से जुड़े एक व्यक्ति ने अपनी जानकारी में सुंदर और सुशील लड़की होने की बात कहते हुए ब्यूटी प्लस ( Beauty Plus ) वाली फोटो दिखा दी। इससे पहले कि रिश्ते की बात आगे बढ़ती लड़के ने लड़की का आधार कार्ड मांग लिया। जब बिचौलिये के जरिए आधार कार्ड पहुंचा तो सच्चाई सामने आ गई। पता चल गया कि फोटो मेकअप वाला है। आधार कार्ड देखते ही लड़के ने शादी से इंकार कर दिया।

लड़का बोला लड़की की उम्र के लिए चाहिए आधार कार्ड ( Aadhar card )

बिचौलिया ने जब लड़की की फोटो माता-पिता को दिखाई तो लड़के के माता-पिता खुश हो गए। उन्होंने फोटो अपने बेटे को दिखाई और कहा कि देखों काफी सुंदर लग रही है। इस पर बेटे ने अपने माता-पिता को बताया कि इस फोटो में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ( AI ) इस्तेमाल किया गया है। ये बात जब माता-पिता को समझ नहीं आई तो बेटे ने बताया कि ये ब्यूटी प्लस वाली फोटो है। इस पर लड़के के माता-पिता ने वाट्सऐप ( WhatsApp ) पर फोटो भेजने के लिए कहा। बिचौलिया ने वाट्सएप पर भी फोटो भेज दी। इस बार लड़के ने अपने माता-पिता के समझाया कि आजकल मोबाइल फोन में भी AI फीचर है और ब्यूटी प्लस वाले फिल्टर ( beauty plus filters ) लगाकर चेहरे को सुंदर बना दिया जाता है। जब माता-पिता को ये सब समझ नहीं आया तो उन्हे लगा कि बेटा बहाने कर रहा है शादी नहीं करना चाहता। इस पर लड़के ने बिचौलिया से कहा कि लड़की की जन्म तिथि देखनी है आधार कार्ड मंगवा दो। पहले तो बिचौलिया आनाकानी करता रहा लेकिन बाद में जब कोई रास्ता नजर नहीं आया तो बचौलिये को आधार कार्ड मंगवाना पड़ गया। आधार कार्ड आया तो लड़की की असली फोटो देखकर लड़का हैरान रह गया और उसके माता-पिता को भी बात समझ में आ गई।

चर्चा का विषय बना हुआ है मामला ( Saharanpur )

यह मामला अब पूरी कालोनी में चर्चा का विषय बना हुआ है। लड़की भी सहारनपुर की ही रहने वाली है। बिचौलिये ने शर्त रखी थी कि लड़की वाले साधारण लोग हैं। बिना रिश्ता तय हुए लड़का-लड़की को मिलने की अनुमति नहीं देंगे। रिश्ता टूटने के बाद अब लड़के ने कहा है कि लड़की कम सुंदर भी चल जाती लेकिन ब्यूटी प्लस वाली फोटो नहीं दिखानी चाहिए थी। अगर पहली बार में ही असली फोटो दिखा देते तो रिश्ता हो जाता लेकिन जिस रिश्ते की नीव ही झूठ और कपट के साथ रखने की कोशिश की गई हो वो सही नहीं है। मामला शहर के ही दो परिवारों से जुड़ा होने के चलते हम इन परिवारों की पहचान को सार्वजनिक नहीं कर रहे लेकिन यह मामला इन दिनों में शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।