8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सावधानः शराब पीने और नींद की गाेलियां खाने से भी हाेता है Brain Tumor

- Know Brain Tumor Symptoms - Brain tumor is also caused by drinking alcohol - ब्रेन ट्यूमर डे पर जानिए कैसे इस जानलेवा राेग से खुद काे बचा सकते हैं आप - अगर समय रहते करा लेंगे ताे उपचार ताे बच जाएगी जान

2 min read
Google source verification
world brain toumer day

brain tumor

सहारनपुर। क्या आप जानते हैं कि शराब पीना और नशीली गाेलियां खाना भी ब्रेन ट्यूमर का एक बड़ा कारण है। 8 जून 2019 काे पूरा विश्व World brain tumor Day मना रहा है। चलिए इस माैके पर हम आपकाे बताते ब्रेन ट्यूमर के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बताते हैं जिन्हे सभी के लिए बेहद आवश्यक है। सबसे पहले हम उन कारणाें के बारे में जानेंगे जाे ब्रेन ट्यूमर काे जन्म देते हैं।

शराब पीने से भी हाेता है ब्रेन ट्यूमर

आज भी बहुत कम लाेग यह जानते हैं कि शराब का सेवन करना भी ब्रेन ट्यूमर हाेने का एक बड़ा कारण है। दरअसल शराब के सेवन का सीधा असर दिमाग पर पड़ता है। यदि अधिक मात्रा में लगातार शराब का सेवन किया जाए ताे यह ब्रेन ट्यूमर का कारण बन सकता है।

नशीली गाेलियां भी हैं खतरनाक

अगर आपकाे नींद नहीं आ रही है और आप लगातार नशीली दवाएं ले रहे हैं ताे यह दवाएं दिमागी कैंसर का कारण बन सकती है। सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अंशुमन तिवारी के अनुसार किसी भी नशीली वस्तु या तरल का सीधा असर दिमाग पर पड़ता है। अगर लगातार नशीली दवाएं या तरल पदार्थ यानि शराब या नशीली गाेलियाें का सेवन किया जाए ताे इसके दुष्परिणाम दिमाग पर दिखाई दे सकते हैं। अगर समय रहते इलाज ना कराया जाए ताे यह ब्रेन ट्यूमर का भी रूप ले सकते हैं।

ब्रेन ट्यूमर की हाेती हैं दाे स्टेज

विशेषज्ञाें के अनुसार ब्रेन ट्यूमर की दाे स्टेज हाेती है। प्रथम स्टेज वह हाेती है जब ब्रेन ट्यूमर का अपने शुरुआती क्षणाें में हाेता है और इसका पनपना शुरू हाे चुका हाेता है। प्रथम स्टेज का ब्रेन ट्यूमर दिमाग में ही रहता है। सैकेंड स्टेज वह स्टेज हाेती है जब ट्यूमर पूरी तरह से कैंसर का रूप ले लेता है। दूसरी स्टेज में ब्रेन ट्यूमर का असर शरीर के दूसरे महत्वपूर्ण अंगाें जैसे किडनी, फेफड़ाे और ब्लड में पर भी पड़ने लगाता है। दूसरी स्टेज घातक हाेती है।

समय पर उपचार संभव

अक्सर ट्यूमर का नाम सुनकर लाेग घबरा जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। हर ट्यूमर जानलेवा नहीं हाेता है। यदि इसका पता समय रहते लगा लिया जाए ताे दवाओं और सर्जरी के माध्यम से इसे पूरी तरह से दुरुस्त किया जा सकता है। ब्रेन ट्यूमर भारत में 10 से 15 प्रतिशत लाेगाें में पाया जा रहा है। यह आकड़ा बेहद चाैकाने वला है। इसलिए समय रहते हम भारतीयाें काे जागरूक हाेने की आवश्यकता है।

ये हैं लक्षण

ब्रेन ट्यूमर के कई तरह के लक्षण हाे सकते हैं। डॉक्टर अभी भी इस पर रिसर्च कर रहे हैं। हम आपकाे यहां कुछ विशेष लक्षणाें के बारे में बता रहे हैं। यदि आपके सिर में दर्द रहता हाे और आंखाें से भी कम दिखाई दे रहा हाे ताे यह ब्रेन ट्यूमर लक्षण हाे सकते हैं। यदि कान के पास काेई गांठ हाे गई हाे या फिर कान से आपकाे कम दिखाई दे रहा हाे या फिर लागातार आपके कान में सीटी जैसी आवाज आ रही है ताे यह भी लक्षण ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हाे सकते हैं।