18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: सहारनपुर में 8 नए मामले, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 20

Highlights सहारनपुर में बढ़ा कोरोना का खतरा अब तक 20 मामले सामने आए कई इलाकों काे किया सील

2 min read
Google source verification
Corona Virus : total lockdown in madhya pradesh today

Corona Virus : चंबल में सुबह से ही दिखा टोटल लॉकडाउन का असर, बाजार और गली-मोहल्लों में दिनभर रहा सन्नाटा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के अंतिम जिले सहारनपुर में कोरोना के 8 और मामले सामने आ गए हैं। अब यहां कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि अभी 100 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

यह भी पढ़ें: लॉक डाउन में कंट्रोल रूम पर आई कॉल, युवक ने कहा राशन में मसाले नहीं, मसाले भी भिजवाओं

सहारनपुर सएमओ बीएस साेढी ने कोरोना राेगियाें की संख्या बढ़कर 20 हाेने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार काे कुल 9 रिपाेर्ट पॉजिटिव आई हैं। एक व्यक्ति की रिपाेर्ट शनिवार दाेपहर काे ही पॉजिटिव आई गई थी। जो चिलकाना के मोहल्ला जाकिर हुसैन में रह रहा था। इसके संपर्क में आए 20 लोगों को क्वॉरंटाइन करा दिया गया और मोहल्ला जाकिर हुसैन को हॉटस्पॉट चिन्हित कर दिया गया है। इस मोहल्ले के लगभग 400 मकान पूरी तरह से सील कर दिए गए।

यह भी पढ़ें: बागपत: कोरोना के दाे नए मामले सामने आए राेगियों की संख्या हुई सात, एक काे मिली छुट्टी

इसके बाद शाम काे जाे रिपाेर्ट आई उसमें आठ नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अब सहारनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हाे गई है। सहारनपुरवासियों के लिए अब कोरोना वायरस चिंता का विषय हाे गया है। इतनी रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच नजीर बना वेस्ट का सबसे बड़ा शेल्टर हाउस, यहां रखे गए 923 लाेग

इस रिपाेर्ट के आने के बाद जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रात में ही अधीनस्थों की मिटिंग बुला ली है। माना जा रहा है कि अब रविवार से सहारनपुर में लॉक डाउन के लेकर सख्ती और बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: लॉक डाउन में हुई ऑन लाइन क्लास, डीएम ने कहा स्मार्ट फाेन खरीदने का दबाव ना बनाएं स्कूल