21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: कांग्रेस नेता इमरान मसूद चाहते हैं सपा-बसपा गठबंधन मजबूती से लड़े, वजह जानकर होंगे हैरान

- कांग्रेस प्रदेश उपाध्‍यक्ष को उनके चचेरे भाई एवं बसपा नेता शादान मसूद ने किया समर्थन देने का ऐलान - इमरान मसूद अौर उनके चाचा काजी रशीद मसूद में चल रही थी अनबन - बसपा कर सकती है रशीद मसूद और उनके बेटे शादान के खिलाफ कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Imran Masood

बड़ी खबर: कांग्रेस नेता इमरान मसूद चाहते हैं सपा-बसपा गठबंधन मजबूती से लड़े, वजह जानकर होंगे हैरान

सहारनपुर। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। कांग्रेस प्रदेश उपाध्‍यक्ष इमरान मसूद को उनके चचेरे भाई एवं बसपा नेता शादान मसूद ने समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। अभी तक इमरान मसूद अौर उनके चाचा काजी रशीद मसूद में अनबन चल रही थी। इस वजह से दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ते थे लेकिन अब इनके साथ आ जाने के बाद वेस्‍ट यूपी की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, बसपा से बगावत करने के बाद अब माना जा रहा है क‍ि पार्टी हाईकमान रशीद मसूद और उनके बेटे शादान के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इस मामले में शादान मसूद का कहना है कि बसपा हाईकमान की मर्जी है, वह चाहे तो निकाल दे।

यह भी पढ़ें:कांग्रेस के इस साथी दल ने कहा- पाकिस्‍तान से आए प्रत्‍याशी को भी हम जिताएंगे

इमरान और शादान ने की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस

सोमवार को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष इमरान मसूद और बसपा नेता शादान मसूद ने संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें इमरान मसूद ने कहा कि शादान मसूद का स्‍वागत है। वह चाचा रशीद मसूद का भी स्‍वागत करते हैं। पिछले कुछ साल से परिवार के अंदर की खटास दूर हो गई है। बहुत लोगों ने कोशिश की फायदा उठाने की। जनपद की राजनीति में लोगों ने इस फूट का फायदा उठाने का भी प्रयास किया। वे राजनीति को दूषित करने का प्रयास कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि राजनीति सेवा का माध्‍यम है। उन्‍होंने जीवन जनता की सेवा में समर्पित किया है। अब राजनीति में पैसे का चलन बढ़ गया है। पैसे वाले आते हैं और टिकट ले जाते हैं। उनको जनता से कोई मतलब नहीं है। अब शादान मसूद चुनाव में कांग्रेस का मसर्थन करेंगे। इससे सहारनपुर में एकतरफा चुनाव होगा। उनका चुनाव 5 लाख से श्‍ाुरू होगा।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: लंबे विवाद के बाद फिर साथ आए चाचा-भतीजे, लोकसभा चुनाव में बदलेंगे समीकरण

कहा- गठबंधन का कोई वजूद नहीं

उनका कहना है कि उन्‍होंने 2007 से चुनाव लड़ना शुरू किया है, तब से वोटों का ग्राफ बढ़ा है। उन्‍होंने सपा और बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन केवल तीन लाख वोट ही हासिल कर पाएगा जबकि उनकी शुरुआत ही पांच लाख से होगी। गठबंधन का कोई वजूद नहीं है। वह चाहते हैं कि गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़े। उनको 3 लाख वोट मिले तो उन्‍हें कोई दिक्‍कत नहीं है। गठबंधन के चुनाव लड़ने से उनका चुनाव रिजल्‍ट साफ होगा।

यह भी पढ़ें: Video: राॅबर्ट वाड्रा यूपी के इस जिले से लड़ेंगे चुनाव, शहर में लगे पोस्‍टर!

'बसपा उम्‍मीदवार जिताएगा भाजपा को'

इस दौरान बसपा नेता एवं इमरान के चचेरे भाई शादान मसूद ने कहा कि वह बसपा में यह सोचकर गए थे कि सेक्‍यूलर का समीकरण बनेगा। मेयर के चुनाव में पार्टी हारी। चुनाव के बाद बसपा ने कहा कि भाजपा इमरान मसूद की वजह से जीती। लेकिन बसपा हाजी फजलुर्रहमान की वजह से जीती है। अब हाजी लोकसभा का टिकट लेकर मैदान में पहुंच गए हैं। अब वह भाजपा को जिताने का काम करेंगे। इमरान मसूद के अलावा कोई और नहीं है, जो भाजपा को हरा दे। वह मजबूती के साथ इमरान को चुनाव लड़ाएंगे और भाजपा को हराएंगे। कांग्रेस ज्‍वाइन करने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि अभी वह कांग्रेस ज्‍वाइन नहीं कर रहे हैं। इमरान को चुनाव लड़ाएंगे और बाद में तय करेंगे कि क्‍या करना है। वह अटैची की वजह से बसपा की खिलाफत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Video: यूपी की इस सीट से गठबंधन के उम्‍मीदवार होंगे आजम, कांग्रेस की 'बेगम' को देंगे टक्‍कर!