
उपचुनाव से पहले मायावती का बड़ा एक्शन, इस कद्दावर नेता को पद से किया बेदखल
सहारनपुर। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती सहारनपुर पहुंच रही हैं। यह अलग बात है कि वह सहारनपुर में महज पांच मिनट के लिए ही रुकेंगी और इस दाैरान किसी से मुलाकात भी नहीं करेंगी। उनका वीआईपी प्राेग्राम पहुंच गया है और सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटियां भी नियत कर दी गई हैं।
दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) काे बुधवार को हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक प्रोग्राम में शामिल हाेना है। इसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए वह सहारनपुर सरसावा एयरबेस स्टेशन पहुंचेंगी। मायावती लखनऊ से चार्टर प्लेन (Charter plane) के जरिए सरसावा एयरबेस स्टेशन पहुंचेंगी और यहां से हेलीकॉप्टर (Halicopter) में सवार हाेकर आगे लिए उड़ान भरेंगी।
18 काे पहुंचेगे सीएम
18 अक्टूबर काे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंच रहे हैं। दाेपहर बाद सीएम सहारनपुर के नानाैता में पहुंचेगे यहां करीब 50 मिनट सभा करेंगे। सीएम के प्राेग्राम की तैयारियां भी जाेराें पर हैं । भाजपा के कई नेताओं ने सीएम के पहुंचने से पहले सहारनपुर में डेरा डाल लिया है।
Updated on:
15 Oct 2019 10:29 pm
Published on:
15 Oct 2019 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
