25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगाेह उपचुनाव: तीसरे राउंड में कांग्रेस आगे, जानिए भाजपा, सपा और बसपा का हाल

Highlights गंगाेह उप चुनाव में तीसरे राउंड में कांग्रेस आगे प्रथम राउंड में समाजवादी थी आगे 31 राऊड के बाद जारी हाेंगे नतीजे

less than 1 minute read
Google source verification
3rd_rounf.jpg

gangoh up chunav

सहारनपर। गंगाेह उप चुनाव में तीन राउंड पूरे हो चुके हैं। तीसरे राउंड में कांग्रेस आगे निकल गई है। तीसरे राउंड तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इंद्रसेन को 5965 वोट मिले हैं। बसपा के प्रत्याशी मोहम्मद इरशाद को 2887 वोट मिले हैं भाजपा के प्रत्याशी कीरत सिंह को 6422 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी नोमान मसूद को 10094 वोट मिले हैं।

इसी तरह से अगर हम अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो जितेंद्र कुमार को 85 मोकम सिंह को 73 इरशाद अहमद को 16 कंवर पाल को 65, प्रदीप को 44, सहदेव सिंह को 37, सोमपाल कश्यप को 30 और नोटा को 68 वोट मिले हैं। तीसरे राउंड तक तक कुल 25,786 वोटों की गिनती हो चुकी है। यह तीसरे राउंड की रिपोर्ट है। इससे पहले फर्स्ट राउंड में यानी पहले राउंड में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इंद्रसेन आगे थे लेकिन तीसरे राउंड में नोमान मसूद ने सभी को पछाड़ दिया है। नाेमान मसूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद के भाई हैं।