19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन में कंट्रोल रूम पर आई कॉल, युवक ने कहा राशन में मसाले नहीं, मसाले भी भिजवाओं

Highlights कंट्रोल रूम पर आ रही तरह-तरह की कॉल संकट में राशन नहीं मसाले मांग रहा युवक

2 min read
Google source verification
threatening-phone-call_1563099444.jpg

demo

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कंट्रोल रूम पर भी तरह-तरह की कॉल आ रही हैं। नया मामला स्वाद को लेकर सामने आया है। एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम पर फोन करके कहा है कि राशन तो भिजवा दिया है लेकिन उसमें मसाले नहीं हैं।

यह भी पढ़े: Lockdown: रामपुर डीएम को सिपाही ने आधी रात में हड़काया, सुबह डीएम ने दी शाबाशी

यह कॉल नगर क्षेत्र से ही आई थी। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने कॉल करके कहा कि उनके पड़ाेस में जाे राशन आया है उसमें चाय की पत्ती और चीनी भी है लेकिन उसे जाे राशन मिला है उसमें चाय की पत्ती और चीनी नहीं है।

यह भी पढ़े: बागपत: कोरोना के दाे नए मामले सामने आए राेगियों की संख्या हुई सात, एक काे मिली छुट्टी

इस युवक ने यह भी कहा कि जाे राशन भेजा गया है उसमें एक भी मसाला नहीं है। ऐसे में इस राशन से जाे भाेजन बनेगा वह बेस्वाद हाेगा। इस युवक ने यह भी कहा कि उसके घर पर मसाले भी भेजे जाएं ताकि वह चपटपा भाेजन बना सके। यह कॉल कंट्राेल रूम पर दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।

यह भी पढ़े: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच नजीर बना वेस्ट का सबसे बड़ा शेल्टर हाउस, यहां रखे गए 923 लाेग

इससे पहले भी एक कॉलर ने इसी तरह की कॉल की थी। उस समय भी कॉलर ने कहा था कि पत्नी मायके में फंस गई है और घर पर मन नहीं लग रहा। इसलिए पत्नी काे लाना है ससुराल में जाने का पास बना दीजिए। पिछले दिनाें यह कॉल दिनभर चर्चा का विषय रही थी और अब इस युवक की कॉल भी दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: अप्रैल में सबसे गर्म दिन रहने के बाद अब इतना बढ़ेगा तापमान कि आप हो जाएंगे पसीना-पसीना