
demo
सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कंट्रोल रूम पर भी तरह-तरह की कॉल आ रही हैं। नया मामला स्वाद को लेकर सामने आया है। एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम पर फोन करके कहा है कि राशन तो भिजवा दिया है लेकिन उसमें मसाले नहीं हैं।
यह कॉल नगर क्षेत्र से ही आई थी। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने कॉल करके कहा कि उनके पड़ाेस में जाे राशन आया है उसमें चाय की पत्ती और चीनी भी है लेकिन उसे जाे राशन मिला है उसमें चाय की पत्ती और चीनी नहीं है।
इस युवक ने यह भी कहा कि जाे राशन भेजा गया है उसमें एक भी मसाला नहीं है। ऐसे में इस राशन से जाे भाेजन बनेगा वह बेस्वाद हाेगा। इस युवक ने यह भी कहा कि उसके घर पर मसाले भी भेजे जाएं ताकि वह चपटपा भाेजन बना सके। यह कॉल कंट्राेल रूम पर दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
इससे पहले भी एक कॉलर ने इसी तरह की कॉल की थी। उस समय भी कॉलर ने कहा था कि पत्नी मायके में फंस गई है और घर पर मन नहीं लग रहा। इसलिए पत्नी काे लाना है ससुराल में जाने का पास बना दीजिए। पिछले दिनाें यह कॉल दिनभर चर्चा का विषय रही थी और अब इस युवक की कॉल भी दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
Updated on:
11 Apr 2020 10:35 pm
Published on:
11 Apr 2020 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
