
saharanpur
सहारनपुर। कोरोनों संक्रमण के खतरे के बीच स्मार्ट सिटी सहारनपुर में आकाशीय बिजली ने माैत बनकर झपट्टा मारा है। शहर के बीचों-बीच लेबर कॉलोनी में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई जबकि चार सूकर बुरी तरह से जल गए।
यह सभी जानवर लेबर कॉलोनी स्थित दशकों वर्ष पुराने वृक्ष के नीचे बैठे थे। पीपल के वृक्ष के तने को भी आकाशीय बिजली ने चीर दिया है। जब तेज धमाके के साथ बिजली पीपल के वृक्ष पर गिरी तो लोग सन्न रह गए। आवाज सुनकर बाहर आए लोगों ने देखा कि वृक्ष का तना टूट गया था और उसकी शाखाएं भी नीचे गिर गई। इसी वृक्ष के नीचे बरसात से बचकर बैठी गाय की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
इसी वृक्ष के नीचे चार सूकर भी बरसात से बचकर बैठे हुए थे। इस घटना के बाद माैके पर भीड़ इकट्ठा हाे गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को अलग किया। कुतुबशेर थाना प्रभारी ने गाय की मौत हो जाने की पुष्टि की है। इस घटना से पूरे लेबर कॉलोनी में दहशत का माहौल है। सहारनपुर में सोमवार सुबह से ही बरसात हो रही है और बरसात से किसानों का काफी नुकसान हाे गया है। तेज गर्जना के साथ सुबह बादल बरसे। इसी दौरान यह घटना हुई
Updated on:
27 Apr 2020 01:03 pm
Published on:
27 Apr 2020 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
