28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saharanpur: कोर्ट रोड पर सरेआम महिला के गले से सोने की चेन लूटकर स्नेचर फरार

Chain snatching महिला ने साहस दिखाते हुए स्कूटी से स्नेचर्स का पीछा भी किया लेकिन स्नेचर बाइक से भाग निकले। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chain snatching

Chain snatching

Chain snatching कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के कोर्ट रोड पर स्कूटी से जा रही एक महिला के गले से बाइक सवार युवकों ने सोने की चेन झपट ली। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार कोर्ट रोड पुल के ऊपर से बाइक भगाकर फरार हो गए। महिला ने इनका पीछा भी किया लेकिन दोनों तेजी से भाग निकले और इनका कोई पता नहीं चल सका। अब पुलिस कोर्ट रोड पर सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रह रही है ताकि लुटेरों का कोई सुराग लग सके।

कोतवाली मंडी क्षेत्र की रहने वाली महिला आयुषी सिंह ने बताया कि शॉपिंग करने के बाद वो अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान पाश्र्वनार्थ प्लाजा और हाथी गेट के बीच में बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों में से एक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। महिला ने शोर मचाया लेकिन कोई भी मदद को आगे नहीं आया। इसके बाद महिला ने खुद ही अपनी स्कूटी इनके पीछे दौड़ा दी। महिला के अनुसार कोर्ट रोड पुल तक तो स्नेचर दिखते रहे लेकिन इसके बाद तेजी से बाइक दौड़ाकर फरार हो गए।

इसके बाद महिला ने कोर्ट रोड पर ही खड़े पुलिस कर्मियों को घटना की सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने भी छानबीन की लेकिन लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए। इसके बाद महिला ने कोतवाली सदर बाजार पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर दी। पुलिस ने कोर्ट रोड से घंटाघर तक सीसीटीवी फुटेज की जांच की है पुलिस का कहना है कि अभी तक लुटेरों का कोई सटीक सुराग हाथ नहीं लग सका है। घटना की जांच की जा रही है जल्द आरोपियों के पकड़ लिया जाएगा।