25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांप के साथ खेल रहे सहारनपुर के इस बच्चे को देखकर हर कोई हैरान

बच्चे ने सांप को इस तरह से अपने गले में पहन रखा है जैसे वो कोई फूलों की माला हो। जिंस सांप को देखते ही लोगों की सांसे अटक जाती हैं उसी जिंदा सांप के साथ यह बच्चा ऐसे खेल रहा है जैसे किसी खिलौने के साथ खेल रहा हो।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur_video_viral.jpg

सहारनपुर की वायरल वीडियो से लिया गया फोटो

सहारनपुर के एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह बच्चा सांप के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहा है। बच्चा सांप को इस तरह से पकड़े हुए है जैसे किसी खिलौने के साथ खेल रहा हो। वीडियो देखने से साफ पता चलता है कि बच्चा इस सांप से बिल्कुल भी नहीं डर रहा है। सांप के साथ इस बच्चे को खेलते हुए देखकर हर कोई हैरान है।

कक्षा दो में पढ़ता है बच्चा

आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि, जो बच्चा सांप के साथ खेल रहा है उसकी उम्र महज सात साल है। यह बच्चा सांप काे अपने हाथों में लेकर इधर-घुमाता है। कभी सांप को अपने गले में डाल लेता है और कभी उसके मुंह को हिलाने लगता है। बच्चे का नाम शौर्य कश्यप है जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ता है।

खेड़ा अफगान का रहने वाला है बच्चा

खेड़ा अफगान के रहने वाले श्रवण कश्यप पिछले करीब 25 वर्षों से सांप पकड़ने का काम करते हैं। श्रवण ने बताया कि घर में शौर्य ने बचपन से ही सांप देखे हैं. इसलिए उसका सांप से डर निकल गया है। अब शौर्य अपने पिता का भी हाथ बंटाता है। पिता श्रवण जब सांप पकड़ने जाता है तो साथ में बेटा शौर्य भी चला जाता है। अब शौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: पुलिसगिरी पड़ी महंगी, पीड़ितों को चक्कर कटाने वाले 8 दरोगाओं पर FIR दर्ज

यह भी पढ़ें: पुलिस कर रही थी मोर्चरी में रखवाने की तैयारी, अचानक खड़ा हो गया शख्स