
Child trafficking
सहारनपुर। Child trafficking in Saharanpur काेतवाली नगर के माेहल्ला नुमाईश कैंप में एक दिन के मासूम काे चाेरी करने के बाद 40 हजार रुपये में बेच दिया गया। पुलिस ने चाेरी करने वाली महिला समेत इस पूरे षडयंत्र में शामिल तीन महिलाओं काे गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी विनीट भटनागर इस वीडियाे में बता रहे हैं कि किस तरह से इस घटना काे अंजाम दिया गया था।
इस घटना के बाद पुलिस की तारीफ हाे रही है। पुलिस ने जिस तरह से इस मामले में महज 8 घंटे में बच्चे काे बरामद किया है वह सराहनीय है। एसपी सिटी विनीत भटनाकर ने बताया कि रात में पुलिस ने इस मामले में कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज काे खंगाला था। यह मामाल बेहद उलझा हुआ था लेकिन पुलिस काे अच्छी सफलता मिली है।
Published on:
31 Jul 2019 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
