
police
सहारनपुर। गोकशी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया और आरोपी को छुड़ा ले गए।
घटना नागल थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा बुड्ढा खेड़ा की है। इसी गांव के रहने वाले मुस्तफा उर्फ बोनी के खिलाफ करीब 2 माह पहले पुलिस (Saharanpur Police) ने गोकशी का एक मुकदमा दर्ज किया था। मुस्तफा तभी से फरार चल रहा था। शुक्रवार को गांव के ही एक मुखबिर ने पुलिस को बताया कि मुस्तफा अपने घर पर है।
इस सूचना पर दो पुलिसकर्मी मुस्तफा को पकड़ने के लिए गांव पहुंच गए। मुखबिर के बताए गए स्थान पर जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां मुस्तफा उर्फ गाेनी के साथ गांव के ही तीन चार लोग और बैठे हुए थे। तभी इन पुलिसकर्मियों ने गोनी को हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मयाें की इस कार्रवाई से धोनी के पास बैठे लाेगाें का गुस्सा फूट पड़ा। इन्हाेंने मुस्तफा को पुलिस से छुड़ा लिया।
गांव के लोगों को एकजुट होता देख पुलिसकर्मी वापस थाने आ गए और पूरी घटना बताई इसके बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी के भाई को हिरासत में लिया जिसे जेल भेज दिया गया है। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।
Published on:
01 Sept 2019 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
