
cm yogi aadityanath
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने आतंकी अजहर मसूद काे लेकर बड़ा बयान दिया है। सहारनपुर में नामांकन रैली काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, जैसे आेसामा बिन लादेन बेमाैत मारा गया था इसी तरह से अजहर मसूद भी बेमाैत मारा जाएगा।
मुख्यमंत्री यहां बेहट के याेगी आदित्यनाथ रविवार काे यहां बेहट क्षेत्र के गांव भाैरा कला में चुनावी सभा काे संबाेधित करत रहे थे। इस सभा का नामा नामांकन रैली दिया गया। मंच से बाेलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, एक आतंकवादी है ''अजहर मसूद'' इतना कहकर बाेले कि, आपने आेसामा बिन लादेन का नाम सुना हाेगा, जैसे वह मारा गया था एेसे ही अजहर मसूद भी बेमाैत मारा जाएगा।
इतना कहने के बाद याेगी आदित्यनाथ ने अजहर मसूद काे सहारनपुर से जाेड़ते हुए कहा कि, चिंता मत कराे, लेकिन इस सहारनपुर में भी अजहर मसूद का एक दामाद आकर उसी की भाषा बाेलता है एेसे में आज यहीं आपकाे (मतदाताआें काे) तय करना है कि अजहर मसूद की भाषा बाेलने वाला चुनाव जीतेगा या फिर माेदी का सिपेहसलार राघवलखन पाल शर्मा चुनाव जीतेगा ? इस तरह मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने बगैर नाम लिए ही बड़ी बात कह दी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कह दिया कि, राघव लखनपाल काे वाेट देकर जिताआे ताकि वह अजहर मसूद की भाषा बाेलने वाले ''ताेताे'' काे वह राैंदने का काम कर सकें।
Published on:
24 Mar 2019 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
