24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video मुख्यमंत्री याेगी ने कहा सहारनपुर में है आतंकी अजहर मसूद का ”दामाद” जानिए किसकी आेर इशारा

नामांकन सभा काे संबाेधित कर रहे थे सीएम सहारनपुर में बताया अजहर मसूद का दामाद बाेले माेदी काे जिताआे आतंक की भाषा बाेलने वालाें काे राैंद देंगे

less than 1 minute read
Google source verification
Yogi Adityanath

cm yogi aadityanath

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने आतंकी अजहर मसूद काे लेकर बड़ा बयान दिया है। सहारनपुर में नामांकन रैली काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, जैसे आेसामा बिन लादेन बेमाैत मारा गया था इसी तरह से अजहर मसूद भी बेमाैत मारा जाएगा।

लाेकसभा चुनावः सीएम याेगी आदित्यनाथ ने कांग्रेसियाें काे बताया ''महापुरुष'' देंखे वीडियाे

मुख्यमंत्री यहां बेहट के याेगी आदित्यनाथ रविवार काे यहां बेहट क्षेत्र के गांव भाैरा कला में चुनावी सभा काे संबाेधित करत रहे थे। इस सभा का नामा नामांकन रैली दिया गया। मंच से बाेलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, एक आतंकवादी है ''अजहर मसूद'' इतना कहकर बाेले कि, आपने आेसामा बिन लादेन का नाम सुना हाेगा, जैसे वह मारा गया था एेसे ही अजहर मसूद भी बेमाैत मारा जाएगा।

Election सहारनपुर पहुंचे सीएम 'याेगी' ने खाेला राज क्याें पीएम 'माेदी' के पीछे पड़े हैं सभी दल, देंखे वीडियाे

इतना कहने के बाद याेगी आदित्यनाथ ने अजहर मसूद काे सहारनपुर से जाेड़ते हुए कहा कि, चिंता मत कराे, लेकिन इस सहारनपुर में भी अजहर मसूद का एक दामाद आकर उसी की भाषा बाेलता है एेसे में आज यहीं आपकाे (मतदाताआें काे) तय करना है कि अजहर मसूद की भाषा बाेलने वाला चुनाव जीतेगा या फिर माेदी का सिपेहसलार राघवलखन पाल शर्मा चुनाव जीतेगा ? इस तरह मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने बगैर नाम लिए ही बड़ी बात कह दी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कह दिया कि, राघव लखनपाल काे वाेट देकर जिताआे ताकि वह अजहर मसूद की भाषा बाेलने वाले ''ताेताे'' काे वह राैंदने का काम कर सकें।

जानिए वायरल हाे रही खबर ''वाेट नहीं दिया ताे एकाउंट से कटेंगे 350'' का सच