
योगी आदित्यनाथ
सहारनपुर।
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंच रहे हैं आैर उनके यहां पहुंचने की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुबह करीब साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री विमान से सरसावा एयरपाेर्ट उतरेंगे आैर फिर सड़क मार्ग से हाेते हुए अंबाला राेड स्थित पीएनटी सेंटर में संगठन के पदाधिकारियाें से मीटिंग करेंगे। मुख्यमंत्री के इस प्राेग्राम के लिए सहारनपुर में रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन मुख्यमंत्री के लखनऊ से उड़ान भरने से पहले ही लागू कर दिया जाएगा। सुबह छह बजे से ही अंबाला राेड पर भारी वाहनाें की एंट्री राेक दी जाएगी। एसएसपी सहारनपुर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने इसकी पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि अंबाला राेड पर भारी वाहनाें का प्रवेश इस दाैरान पूरी तरह से वर्जित रहेगा आईये जानते हैं कि इस दाैरान क्या वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं।
जानिए कया रहेगा रूट प्लान
दिल्ली-शामली की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन (ट्रक/ट्रैक्टर ट्राली) जिन्हें अम्बाला की ओर जाना है सभी नानौता के संजय चाैक से गंगोह- नकुड के रास्ते हाेते हुए शाहजंहापुर चौकी होकर जायेंगे।
दिल्ली-शामली की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन जिन्हे मुजफ्फरनगर या देहरादून की ओर जाना है वे सभी नानौता के संजय चौक से बडगांव के रास्ते देवबन्द से हाेते हुए जाएंगे।
अम्बाला की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे दिल्ली की ओर जाना है वे शाहजंहापुर चौकी से नकुड-गंगोह-नानोता के संजय चाैक से होते हुए जाएंगे।
अम्बाला की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन जिन्हे देहरादून या मुजफ्फरनगर की आेर जाना है। शाहजंहापुर चौकी से चिलकाना- कलसिया- छुटमलपुर के रास्ते होकर जायेंगें।
मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे देहरादून की ओर जाना है, देवबन्द-नागल-गागलहेडी-होकर छुटमलपुर के रास्ते देहरादून जायेंगें।
विकासनगर-बेहट की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हें दिल्ली की ओर जाना हे वह कलसिया तिराहे से छुटमलपुर से गागलहेडी से देवबन्द से नानौता होकर जायेंगे।
अम्बाला की ओर से सहारनपुर आने वाली सभी प्रकार की रोडवेज व प्राईवेट बसें चौकी शाहजहांपुर से नकुड से फंदपुरी से मानकमउ से होकर आयेगी।
सहारनपुर से अम्बाला की ओर जाने वाली रोडवेज व प्राईवेट बसें नकुड तिराहे से मानकमउ से नकुड से शाहजंहापुर होकर जाएंगी।
Updated on:
29 Sept 2018 04:41 pm
Published on:
29 Sept 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
