6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रावण’ से जेल में मुलाकात को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और केजरीवाल आमने-सामने

याेगी सरकार ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण से जेल में मुलाकात करने पर लगाई पाबंदी, आम आदमी पार्टी का दावा किसी भी कीमत पर जेल में मुलाकात करेंगे सीएम केजरीवाल

2 min read
Google source verification
saharanpur

'रावण' से जेल में मुलाकात को लेकर योगी आदित्यनाथ और केजरीवाल सरकार आमने-सामने

सहारनपुर. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास शुरू कर दिया है। सपा-बसपा और भाजपा के साथ यूपी में सभी दलों की सक्रीयता भी बढ़ती जा रही है। यूपी में सभी राजनीतिक पाटियों का ध्यान अनुसूचित जाति के मतदाताओं पर है। शायद यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण से मुलाकात करने का समय मांगा था, लेकिन भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुलाकात पर जेल प्रशासन ने वीटो लगा दिया है। अब इसके बाद सीएम केजरीवाल रावण से मुलाकात नहीं कर पाएंगे।

यूपी की राजनीति में होने वाला है बड़ा बदलाव, 13 को इस शख्स से मिलेंगे सीएम केजरीवाल

बता दें कि जेल प्रशासन ने जिला अधिकारी को भेजे अपने जवाब में स्पष्ट रूप से कहा है कि राजनीतिक मुलाकात की अनुमति नहीं है। इधर जेल प्रशासन के मना करने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी भी कीमत पर जेल जाएंगे और रावण से मुलाकात करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने सहारनपुर जिला प्रशासन को पत्र भेजा था कि अरविंद केजरीवाल 13 अगस्त को सहारनपुर आएंगे और देशद्रोह एवं हिंसा के आरोप में जेल में बंद रावण से दोपहर साढ़े 12 बजे मिलेंगे। इस पर डीएम आलोक कुमार पांडेय ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। अपने रिपोर्ट में जेल अधीक्षक डाॅ. वीरेशराज शर्मा ने बताया कि जेल में कैद किसी भी बंदी से मिलने के लिए जेल मैनुअल में स्पष्ट है कि बंदी या कैदी से उसके परिजन, मित्र या एडवोकेट ही मिल सकते हैं। राजनीतिक मुलाकात का जेल मैनुअल में कोई प्रावधान नहीं है।

भाजपा को बड़ा झटका: इस बड़े नेता पर पैसे लेकर टिकट बांटने के मामले में केस दर्ज, किसी भी वक्त हो सकता है गिरफ्तार

इधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य योगेश दहिया ने कहा है कि केजरीवाल 13 अगस्त को जेल में रावण से मिलेंगे। उसके बाद महात्मा गांधी पार्क में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए शिक्षा मित्र संगठन, आंगनबाड़ी संगठन, अधिवक्ताओं ने मुलाकात का समय मांगा है। उन्होंने दावा करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि यदि जेल प्रशासन अनुमति नहीं देता है तो भी वह जेल जाएंगे और मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सहारनपुर से पदयात्रा शुरू करेगी। इसके लिए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सांसद डॉ. सुशील गुप्ता व सांसद भगवत मान 28 अगस्त को सहारनपुर आ रहे हैं। संजय सिंह 28 को सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर जाएंगे और उसके बाद दारुल उलूम देवबंद में प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे।

चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला, देखें वीडियो-