11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर

यहां आईएएस आैर आईपीएस अफसराें ने आसमान से कावड़ियाें पर बरसाएं फूल, देखे वीडियाे

हैलीकॉप्टर से बरसाए अफसराें ने फूल

Google source verification

सहारनपुर।

सहारनपुर में अफसराें ने कांवड़ियाें पर आसमान से फूल बरसाएं आैर सहारनपुर में उनका स्वागत किया। मंगलवार काे हैलीकॉप्टर में बैठकर सहारनपुर मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम आैर एसएसपी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया आैर इस दाैरान आसमान से ही कांवड़ियाें पर पुष्पवर्षा भी की। पिछले वर्ष एसएसपी आैर डीएम ने कंवड़ियाें पर पुष्पवर्षा की थी इस वर्ष वर्ष मंडल के अफसराें ने हैलीकॉप्टर में बैठकर कांवड़ियाें पर फूल बरसाए। दाेपहर के समय जब कांवड़ मार्ग पर हैलीकॉप्टर ने चक्कर लिए ताे हर काेई हैरान रह गया। कांवड़ियाें की हैरानी उस वक्त आैर बढ़ गई जब आसमान से उन पर फूल बरसने लगे। अफसराें ने गुलाब के फूलाें की पंखुड़ियाें की बरसात की। पुष्प वर्षा से पहले कावड़ियाें पर बरसाती फुआरे चल रही थी जैसे ही यह बरसात बंद हुई ताे आसमान से पुष्प वर्षा हाेने लगी। यह पुष्प वर्षा मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी, डीआईजी शरद सचान, डीएम आलाेक कुमार पांडेय आैर एसएसपी उपेंद्र अग्रवार द्वारा की गई।