19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर पुलिस लाइन में सिपाही की बेटी ने फांसी लगाई

सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की बेटी ने आधी रात को लगाई फांसी। सीपीएमटी की तैयारी कर रही 18 छात्रा डॉक्टर बनना चाहती थी।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur_police_line_news.jpg

प्रतीकात्मक फोटो

सहारनपुर पुलिस लाइन स्थित एक सरकारी आवास में सिपाही की बेटी ने फांसी लगा ली। आनन-फानन में इसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। 18 वर्षीय छात्रा डॉक्टर बनना चाहती थी और सीपीएमटी की तैयारी कर रही थी। फिलहाल घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है। प्राथमिक पड़ताल में घरेलू कलह को वजह माना जा रहा है।

घर पर अकेली थी लड़की
सिपाही शिवेंद्र सहारनपुर में तैनात हैं। इन्हे पुलिस लाइन में सरकारी आवास मिला हुआ है। सोमवार रात को शिवेंद्र ड्यूटी पर थे। इनकी 18 वर्षीय बेटी घर यानी सरकारी आवास पर थी। गार्गी की मां भी चार दिन पहले गांव चली गई थी। सोमवार देर रात गार्गी ने घर पर ही चादर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज की तरह अब अमेठी में हत्याकांड, बदमाश तब तक बरसाते रहे गोलियां, जब तक नहीं ले ली जान

सूचना पर एसएसपी भी पहुंचे
सिपाही की बेटी के आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान यही बात निकलकर सामने आई कि घर में कलह चल रहा था। लड़की घरेलू कलह से परेशान थी और इसी तनाव में उसनें आत्महत्या कर ली। कोतवाली सदर बाजार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बॉडी परिजनों के दे दी है। शव को लेकर परिजन अपने पैतृक गांव चले गए हैं।