Key To Success: निरंतर प्रयास ही है सफलता की चाबी, जानिए कुछ ऐसी कहानियां जो बन गई नजीर
निरंतर प्रयास से ही सफलता मिलती है। लगातार प्रयास ही सफलता कुंजी है। अगर लगातार प्रयास किए जाएं तो सामान्य से कम क्षमता वाले भी बेहतर परिणाम के साथ सफल हाे सकते हैं। आज Patrika के विशेष कार्यक्रम Key to success में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ही कहानियां। मिलिए डॉक्टर रेखा कुमार से जिन्हाेंने कई स्पेशल नीड वाले बच्चाें काे निरतंबर प्रयास से दिखाई सफलता की राह।