16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona : अब हॉट-स्पॉट इलाकों में होंगे रेंडम टेस्ट

Highlights देवबंद में 41 पॉजिटिव केस ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग टेंशन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया देवबंद में निरीक्षण

2 min read
Google source verification
deoband3.jpg

deoband

देवबद। कोरोना संक्रमण राेगियाें की बढ़ती संख्या और देवबंद में 41 मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वाले लोगों का रेंडम टेस्ट कराने का निर्णय किया है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी ने अपने कटे हुए जूते बेचकर pm relief fund में दिए 3 लाख 30 हजार

मंगलवार को देवबंद सीएचसी पहुंचे सीएमओ ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए देवबंद को कोरोना प्रभावित क्षेत्र बताते बताया। चिकित्सकों को सावधानी बरतने को निर्देशित किया। यह भी कहा कि चिकित्सक भी सावधान रहें।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी ने अपने कटे हुए जूते बेचकर pm relief fund में दिए 3 लाख 30 हजार

सीएमओ डॉक्टर बीएस सोढी ने सीएचसी में चिकित्सकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अब हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में अधिक से अधिक लाेगाें के टेस्ट करना जरूरी है। कोरोना से जंग लड़नी है ताे ऐसा करना हाेगा। जिले में 88 मामले सामने आ चुके हैं और देवबंद में पॉजिटिव केस की संख्या 41 पहुंच गई है। जिले में देवबंद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है।

यह भी पढ़ें: Noida में कोरोना वायरस के दो नए केस आए सामने, जनपद में 102 पहुंची मरीजों की संख्या

यही कारण है कि देवबंद में अब सेंपल लेने हाेंगे। सीएमओ डॉक्टर बीएस साेढी ने चिकित्सकों को पूरी सावधानी बरतने व व्यवस्थाओं में कोई कमी न छोड़ने के निर्देश दिए है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंद्राज सिंह ने बताया कि देवबंद में जामिया तिब्बिया, देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज, आईआईएचटी पैरामैडिकल कॉलेज के अलावा मदनी स्कूल और मैपल्स एकेडमी को क्वांटॉइन सेंटर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: कैंट में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला मिलने के बाद सेना हुई अलर्ट, क्यूआरटी को किया सतर्क

मंगलवार को इन क्वारंटॉइन केंद्रों में 33 संदिग्ध लोगों के नमूने लिए गए है। अभी तक देवबंद से भेजे गए 114 नमूनों में से 41 पॉजिटव और 73 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जमील, डब्ल्यूएचओ से जुड़े डॉक्टर आनंद किशोर और डॉक्टर सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।