
deoband
देवबद। कोरोना संक्रमण राेगियाें की बढ़ती संख्या और देवबंद में 41 मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वाले लोगों का रेंडम टेस्ट कराने का निर्णय किया है।
मंगलवार को देवबंद सीएचसी पहुंचे सीएमओ ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए देवबंद को कोरोना प्रभावित क्षेत्र बताते बताया। चिकित्सकों को सावधानी बरतने को निर्देशित किया। यह भी कहा कि चिकित्सक भी सावधान रहें।
सीएमओ डॉक्टर बीएस सोढी ने सीएचसी में चिकित्सकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अब हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में अधिक से अधिक लाेगाें के टेस्ट करना जरूरी है। कोरोना से जंग लड़नी है ताे ऐसा करना हाेगा। जिले में 88 मामले सामने आ चुके हैं और देवबंद में पॉजिटिव केस की संख्या 41 पहुंच गई है। जिले में देवबंद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है।
यही कारण है कि देवबंद में अब सेंपल लेने हाेंगे। सीएमओ डॉक्टर बीएस साेढी ने चिकित्सकों को पूरी सावधानी बरतने व व्यवस्थाओं में कोई कमी न छोड़ने के निर्देश दिए है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंद्राज सिंह ने बताया कि देवबंद में जामिया तिब्बिया, देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज, आईआईएचटी पैरामैडिकल कॉलेज के अलावा मदनी स्कूल और मैपल्स एकेडमी को क्वांटॉइन सेंटर बनाया गया है।
मंगलवार को इन क्वारंटॉइन केंद्रों में 33 संदिग्ध लोगों के नमूने लिए गए है। अभी तक देवबंद से भेजे गए 114 नमूनों में से 41 पॉजिटव और 73 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जमील, डब्ल्यूएचओ से जुड़े डॉक्टर आनंद किशोर और डॉक्टर सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।
Updated on:
21 Apr 2020 09:39 pm
Published on:
21 Apr 2020 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
