
corona-virus
सहारनपुर। Corona virus के डर के बीच इटली से एक महिला सहारनपुर पहुंची है। इस महिला काे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बनाए गए क्वारंटाइन में रखा गया है। सहारनपुर जिला चिकित्साधिकारी ने बताया कि, विदेश से आने वाले लाेगाें पर नजर रखी जा रही है। चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाइलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेशिया, इन्डोनेशिया, नेपाल, इटली, ईरान और फ्रांस देशों से आने वाले लाेगाें के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : नोएडा में कोरोना वायरस के दो और मरीज आए सामने
विदेश से आने वाले सभी लाेगाें काे यहीं रखा जाएगा। इनकी 28 दिन की निगरानी हाेगी। इस अवधि में यदि उनमें काेई कोरोना के काेई लक्षण दिखाई नहीं देते ताे उन्हे जाने लाेगाें से मिलने दिया जाएगा अपने घर जाने दिया जाएगा। सहारनपुर में मंगलवा काे तीन के तीन संदिग्ध मामले में कोरोना के सामने आए। इनमें से दाे की निगरानी जिला अस्पताल में की जा रही है और तीसरी महिला काे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रखा गया है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए ये बरतें सावधानी
जिला प्रशासन की ओर से ऐसे व्यक्तियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है जाे पिछले 14 दिनों के दौरान चीन देश की यात्रा से लाैटे हों और उनमें अचानक बुखार या फिर खांसी हाे या फिर उन्हे सांस लेने में परेशानी हाे रही हो। ऐसे लाेगों के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल जाकर अपनी जांच कराने की सलाह दी गई है।
कोरोना काे लेकर हेल्प लाइन नंबर 18001805145 जारी किया गया है। अगर आपकाे कोरोना से संबंधित काेई भी जानकारी करनी हाे तो सीधे इस नंबर पर संपर्क करें। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सलाह दी गई है कि, खांसते और छींकते समय अपने मुंह पर रुमाल कपड़ा या हाथ रखें। दूसरे लाेगाें से उचित दूरी बनाए रखें और हाथों काे अपने आंख, नाक और आंखों के संपर्क में ना लाएं। हाथों को अच्छी तरह धोते रहें।
Published on:
17 Mar 2020 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
