27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर जेल तक पहुंचा वायरस, अस्थाई जेल में रखे गए बंदी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

COVID-19 virus सहारनपुर जेल तक पहुंच गया है। अस्थाई जेल में रखे गए एक बंदी की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

2 min read
Google source verification
jailsaharanpur.jpg

jail

सहारनपुर। कोरोना वायरस ( Corona virus ) ने पुलिस लाइन के बाद अब जिला जेल में भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। जिला जेल में एक बंदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव ( corona posative ) आई है। जिस बैरक में यह बंदी रह रहा था उसमें 98 अन्य बंदी थे। फिलहाल जिस बन्दी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसके घनिष्ठ संपर्क में रहे 5 बंदियों को क्वॉरेंटाइन कराया गया है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: फीस के लिए दबाव नहीं बना सकेंगे School, शिकायत मिलने पर होगी 1 साल की सजा

जेल अधीक्षक ने बताया कि 11 जून को नागल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। नए आने वाले बन्दियों को अस्थाई जेल में रखा जा रहा है। जो जिला जेल के बराबर में बनाई गई है। इस अस्थाई जेल में वर्तमान में 98 बंदी मौजूद हैं। जेल में बंद बंदियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जब रिपोर्ट आई तो इनमें से एक बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसके करीबी पांच अन्य बंदियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इनके कोरोना सेंपल भी लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेमिका नहीं दे पा रही थी मकान का किराया, प्रेमी ने मकान मालिक दोस्त की कर दी हत्या

जिला जेल में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुलाकात पर प्रतिबंध है बावजूद इसके जिला जेल में कोरोना संक्रमण ने जिस तह से दस्तक दी है वह चिंता का विषय है। गाजियाबाद की नाेएडा जेल में मुलाकात शुरू हाे गई लेकिन वहां विदेशों की जेलों की तर्ज पर मुलाकाता शुरू कराई गई है। अब सहारनपुर जेल में मुलाकात की इसी पद्धति पर काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Unlock 1 में शादी समारोह को लेकर फिर जारी हुई नई गाइडलाइन, इन कार्यों पर लगाई गई रोक

दो दिन पहले पुलिस लाइन में एक दंपति की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। दोनों काे क्वांरेटॉइन कराते हुए पूरे एलआईयू स्टाफ काे होम क्वाेंटाइन करा दिया गया था। जेल में वायरस की दस्तक ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है।