
jail
सहारनपुर। कोरोना वायरस ( Corona virus ) ने पुलिस लाइन के बाद अब जिला जेल में भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। जिला जेल में एक बंदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव ( corona posative ) आई है। जिस बैरक में यह बंदी रह रहा था उसमें 98 अन्य बंदी थे। फिलहाल जिस बन्दी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसके घनिष्ठ संपर्क में रहे 5 बंदियों को क्वॉरेंटाइन कराया गया है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि 11 जून को नागल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। नए आने वाले बन्दियों को अस्थाई जेल में रखा जा रहा है। जो जिला जेल के बराबर में बनाई गई है। इस अस्थाई जेल में वर्तमान में 98 बंदी मौजूद हैं। जेल में बंद बंदियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जब रिपोर्ट आई तो इनमें से एक बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसके करीबी पांच अन्य बंदियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इनके कोरोना सेंपल भी लिए गए हैं।
जिला जेल में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुलाकात पर प्रतिबंध है बावजूद इसके जिला जेल में कोरोना संक्रमण ने जिस तह से दस्तक दी है वह चिंता का विषय है। गाजियाबाद की नाेएडा जेल में मुलाकात शुरू हाे गई लेकिन वहां विदेशों की जेलों की तर्ज पर मुलाकाता शुरू कराई गई है। अब सहारनपुर जेल में मुलाकात की इसी पद्धति पर काम चल रहा है।
दो दिन पहले पुलिस लाइन में एक दंपति की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। दोनों काे क्वांरेटॉइन कराते हुए पूरे एलआईयू स्टाफ काे होम क्वाेंटाइन करा दिया गया था। जेल में वायरस की दस्तक ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है।
Updated on:
16 Jun 2020 03:02 pm
Published on:
16 Jun 2020 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
