29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saharanpur: बंद नहीं होगा कोर्ट रोड पुल, ट्रैफिक पुलिस ने वापस लिया प्लान

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते होने वाले निर्माण कार्यों के लिए कोर्ट रोड ऑवर ब्रिज को बंद करने का आदेश वापस हो गया है। शहरवासियों की परेशानी को देखते हुए कोर्ट रोड पुल बंद नहीं होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur_pul.jpg

प्रतीकात्मक फोटो

सहारनपुरवासियों के लिए खबर है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत होने वाले सड़क निर्माण कार्यों के लिए सहारनपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कोर्ट रोड पुल को 30 अक्टूबर तक बंद करने का प्लान वापस ले लिया गया है। यानी अब आप पहले की तरह ही ऑफिस और बाजार जा सकेंगे। कोर्ट रोड पुल बंद नहीं होगा। यह निर्णय लोगों को पुल के बंद होने से होने वाली परेशानी को देखते हुए लिया गया है।

दो हिस्सों में बंट जाता सहारनपुर शहर
कोर्ट रोड पुल को सहारनपुर की लाइफ लाइन यूं ही नहीं कहा जाता। दरअसल यह पुल वास्तव में एक सेतू है जो पुराने और नए शहर को जोड़ने का काम करता है। सहारनपुर शहर दो हिस्सों में बटा हुआ है। एक हिस्से को दैनिक बोलचाल की भाषा में पुराना शहर और एक हिस्से को नया शहर कहते हैं। कोर्ट रोड पुल इन दोनों शहरों को जोड़ने का काम करता है। अब अगर ये पुल बंद होता इस पुल के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता

ये सुझाए गए थे वैकल्पिक मार्ग
कोर्ट रोड पुल को 30 अक्टूबर तक बंद रखने का जो प्लान बनाया या था उसमें बताया गया था कि अगर आपको कोर्ट रोड से घंटाघर या बाजार जाना हो तो आपको शारदानगर पुल से होते हुए अंबाला हाइवे से घूमकर घंटाघर पहुंचना होगा। इसमें आपका 15 मिनट से 30 मिनट का समय अधिक लग सकता है। इसके अलावा आपके पास दूसरा विकल्प जिला अस्पताल पुल होगा। आप जिला अस्पताल पुल से होते हुए देहरादून हाइवे से घूमकर घंटाघर पहुंचेंगे। यहां बाजोरिया रोड पर काफी भीड़ होने की वजह से देहरादून हाइवे यानी होटल क्लार्क इंटरनेशनल चौक से होते हुए आपको घंटाघर पहुंचना होगा।