नई व्यवस्था: अब Court में पहचान दिखाने पर ही मिलेगी एंट्री, देखें वीडियो
सहारनपुर। हाईकाेर्ट Highcourt के आदेशाें Order के बाद सहारनपुर Saharanpur में भी काेर्ट कचहरी Court की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सहारनपुर एसएसपी Saharanpur ssp दिनेश कुमार के अनुसार देवबंद Deoband और सहारनपुर में अब स्कैनिंग के बाद ही लाेगाें काे काेर्ट कचहरी में परिसर में एंंट्री मिलेगी। DFMD लगाए गए हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहचान पत्र बनवाने के लिए भी काम चल रहा है।