
बलिया पुलिस
फतेहपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कृपालु आश्रम और सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में सोमवार सुबह गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी मच गई। घटना का पता लगते ही बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर आ गए और हंगामा कर दिया। थाना अध्यक्ष फतेहपुर सत्येंद्र कुमार राय ने जेसीबी से अवशेषों को दबाने का प्रयास भी किया लेकिन हंगामा कर रहे कार्यकर्ता छुटमलपुर स्थित ज्योति किरण चौक पहुंच गए और जाम लगा दिया।
इस दौरान बजरंग कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। बाद में एसपी देहात सागर जैन भी पहुंच गए और हंगामा कर रहे लोगों के भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस को अवशेष दबाने दिए। हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई है।
फिलहाल आरोपियों का पता नहीं
इस घटना को किसने अंजाम दिया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। पुलिस ने अपने मुखबिर भी एक्टिव कर दिए हैं। फिलहाल यही लग रहा है कि किसी ने माहोल बिगाड़ने की कोशिश की है लेकिन गनीमत रही कि खुराफातियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने अवशेषों को दफन कराया है।
Updated on:
25 Dec 2023 07:39 pm
Published on:
25 Dec 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
