
दो मासूमों के साथ युवक ने किया दुराचार का प्रयास, केस दर्ज
सहारनपुर। इल्म की नगरी देवबंद की यह खबर आपके राेंगटे खड़े कर देगी। यहां पांचवी कक्षा की एक छात्रा के साथ घर की दहलीज के अंदर ही याैन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है। बच्ची अपने दादा के साथ देवबंद में रहती थी। काफी दिन बाद जब माता-पिता काम से घर लाैटे ताे बच्ची उन्हाेंने पाया कि उनकी बच्ची बेहद डरी हुई आैर सहमी-सहमी सी है। मां ने जब बच्ची से एक दिन प्यार से पूछा ताे बच्ची ने खुद पर हुए अत्याचाराें की कहानी सुना दी। बच्ची ने जाे बताया उसे सुनकर माता-पिता का मानाे कलेजा फट गया। दरअसल इस बच्ची के साथ याैन उत्पीड़न हुआ था। इस घटना काे उस व्यक्ति ने अंजाम दिया था जिसे बच्ची बड़े अब्बू कहकर पुकारती थी।
बच्ची ने अपने माता-पिता काे बताया कि दादाजी के पास आने वाले बड़े इकबाल नाम के शख्स काे वह बड़े अब्बू कहती है। बच्ची ने बताया कि उन्हाेंने ही उसके साथ गंदी हरकते की आैर उसका याैन उत्पीड़न किया। इस घटना के बाद परिवार काेतवाली पहुंचा आैर पुलिस काे पूरी घटना बताई। पुलिस ने आराेपी इकबाल के नाम मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि हैवानियत की नजराें से बच्चियां भी सुरक्षति नहीं है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है लेकिन इस घटना के बाद से बच्ची के काेमल मन पर क्या असर पड़ा हाेगा इसका सहज अंदाजा आप स्वयं ही लगा सकते हैं। यह बच्ची कक्षा पांच की छात्रा है आैर इसकी उम्र महज 12 साल है।
Published on:
29 Jan 2019 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
