
up 100
सहारनपुर/देवबंद
देवबंद क्षेत्र के गांव लच्छीपुर में हुए झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ही ग्रामीणाें का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणाें ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिसकर्मियाें ने भागकर अपनी जान बचाई आैर गांव से बाहर निकलने के बाद आला अफसराें काे घटना की जानकारी दी। इसके बाद भारी पुलिस गांव में भेजा गया आैर पुलिस ने सरकारी जीप काे कब्जे में लिया। ग्रामीणाें का आराेप है पप्पू नाम के एक शरारती तत्व ने गांव में लगी हाथियाें की प्रतिमा काे क्षतिग्रस्त कर दिया आैर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा काे भी नुकसान पहुचाने की काेशिश की। ग्रामीणाें के आराेपाें के ही मुताबिक पप्पू नाम का यही व्यक्ति इस घटना काे अंजाम देने के बाद कुछ कुछ में यूपी 100 की गाड़ी में बैठकर गांव आया आैर गांव वालाें लाठी चार्च करा दिया। इसके बाद ग्रामीणाें ने पुलिस पर हमला बाेला। इस घटना के बाद से गांव में भारी पुलिस बल तैनात है आैर गांव के दलित समुयाद के लाेग लाठियां लेकर अपने घराें से बाहर आ गए। देर रात मामला शांत हाे गया लेकिन एतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
अफसर बाेले कराई जा रही है जांच
इस घटना की सूचना पर देवबंद पहुंचे एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने पूछने पर बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। ग्रामीणाें का पक्ष सुना गया है आैर यह भी जांच की जा रही है कि पुलिस गांव में किस सूचना पर गई थी। मामला गंभीर है कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भीम आर्मी पदाधिकारी भी पहुंचे
इस घटना के कुछ ही देर बाद भीम आर्मी के सदस्य आैर पदाधिकारी भी गांव पहुंच गए। गांव में माैजूद भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल वालिया का कहना है कि घटना पप्पू नाम के आदमी के कारण हुई। पहली घटना काे अंजाम देने का बाद दूसरी बार गांव में आए पप्पू ने जब ग्रामीणाें के साथ मारपीट की ताे ग्रामीणाें का गुस्सा फूटा, लेकिन मामला निपट गया है शांत है।
Published on:
29 Sept 2018 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
