
The murder of a young by beaten , suspicion of a thief
सहारनपुर। बेटा कावड़ लेने गया हुआ था और रात के अंधेर में घर में घुसे बदमाशों ने मां की बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी और बच्चे बाल-बाल बचे। यह घटना सरसावा के माेहल्ला शास्त्री विहार की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हत्याराेपी लूट के इरादे से घर में घुसे थे या किसी और वारदात को अंजाम देने का इरादा था इसका पता अभी नहीं लग पाया है। एसएसपी का कहना है कि जांच की जा रही है।
सरसावा कस्बे के मोहल्ला शास्त्री विहार में रहने वाला देवेंद्र पुंडीर कावड़ लेने के लिए हरिद्वार गया हुआ था। घर पर पत्नी बच्चे और मां थी। पिता का पहले ही स्वर्गवास हाे चुका है। घटना साेमवार देर रात की है। अभी देवेंद्र हरिद्वार से गंगाजल भरकर कुछ ही दूर चला था कि पत्नी ने पत्नी ने फाेन पर बताया कि घर में बदमाश घुस आए हैं। घटनाक्रम के अनुसार देवेंद्र ने हरिद्वार से पहले पुलिस और फिर अपने पड़ाेसियाें काे इस घटना के बारे बताया। पुलिस और पड़ाेसी दाेनाें ही माैके पर भी पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हाे चुकी थी।
बताया जाता है कि, देवेंद्र की मां कमला देवी ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने सिर में लोहे की राेड से हमला करते हुए कमला देवी की हत्याकर दी। दुस्हासिक ढंग से हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर घर में घुसे बदमाश फरार हो गए। इसके बाद पुलिस पहुंची। घर में बदमाशाें के घुस जाने की खबर सुनते ही बेटा देवेंद्र भी आनन-फानन में घर पहुंचा ताे घर का हाल देखकर उसके पैराें तले से जमीन खिसक गई।
परिवार में काेहराम मचा हुआ है। कस्बे के लाेगाें काे यह बात समझ नहीं आ रही है कि जब बदमाश लूट के इरादे से आए थे ताे उन्हाेंने कुछ लूटा क्याें नहीं और अकेले कमला पर ही हमला क्याें किया ? इन सभी सवालाें के जवाब तलाशने में अब पुलिस जुटी हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस कांवड़ ड्यूटी में लगी हुई थी और बेटा कांवड़ लेने गया हुआ था। इसकी कीमत मां कमला काे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
Updated on:
30 Jul 2019 11:21 pm
Published on:
30 Jul 2019 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
