7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपीः जमीनी रंजिश में दाे भाईयाें काे मारी गाेली एक की माैत दूसरे की हालत गंभीर, देखे वीडियाे

बहन की ससुराल की जमीन काे लेकर है विवाद, अपने भाइयाें के साथ उत्तराखंड से यूपी अपनी सुराल में पहुंची थी विवाहिता इसी दाैरन चली गाेलियां

2 min read
Google source verification
saharanpur news

gun shot

सहारनपुर/ देवबंद

काेतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव हुलासगढ़ में जमीनी रंजिश में दाे उत्तराखंड के रहने वालाे दाे भाईयाें काे गाेली मार दी गई इनमें से एक की माैके पर ही माैत हाे गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस 35 वर्षीय पिंटू को अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पीड़िता का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़िता ने पुलिस पर भी लापरवाही के आराेप लगाए हैं। एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक महिला का अपनी ससुराल की जमीन काे लेकर ससुरालियाें से विवाद चल रहा है। महिला अपने मायके रहती है आैर मंगलवार काे भाईयाें के साथ ससुराल में पहुंचकर फसल काटने लगी थी इसी दाैरान हुए विवाद में चली गाेली लगने से माैत हाे हुई है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी खबर हैः दरिंदगीः शादी के चार साल बाद भी गंदी डिमांड नहीं हुई पूरी ताे पत्नी ताे छत से फेंका, जानिए क्या चाहता था पति

ये है पूरा मामला

उत्तराखंड के टिकराैल की रहने वाली सुनिता की शादी काेतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव भवनपुर में हुई थी। सुनिता का अपने ससुराल वालाें से विवाद चल रहा है। पति पिछले दिनाें से गायब बताया जा रहा है। सुनिता अपने मायके में ही रह रही थी। अब मंगलवार काे हुए ताजा घटनाक्रम के मुताबिक सुनिता अपने दाे भाईयाें के साथ जिनमें से एक का नाम पिंटू साथ हरिद्वार भवनपुर पहुंची। यहां इन्हाेंने खेत में फसल काटने का काम शुरू कर दिया। इसी काे लेकर विवाद हाे गया। आराेप है कि ससुराल पक्ष के लाेगाें ने फसल काटने से सुनिता आैर इसके भाईयाें काे राेक दिया। इससे मोके पर विवाद हो गया। मारपीट हो गई और इसी दौरान पिंटू को गोली मार दी गई। अस्पताल ले जाते हुए इसकी मौत हो गई है जबकि पिंटू का भाई भी गाेली लगने से घायल हाे गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकाें ने इसे हायर सेंटर रेफर कर दिया पुलिस ने पिंटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद के मुताबिक तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर इस घटना के बाद से महिला सुनिता का राे-राेकर बुरा हाल है।