
पूरे मामले की जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन और पीछे खड़े कोतवाली सदर बाजार प्रभारी सूबे सिंह
अगर कोई शराब के नशे में धुत्त है और वो आपसे अभद्रता करता है तो उसका विरोध के बजाय आपका वहां से रास्ता बदलना ही उचित होगा! ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सहारनपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शराबी से बहस ने 22 साल के लड़के को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इतना ही नहीं अब इस पर हत्या का मुकदमा भी चलेगा। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया जहां से इसे हत्या के आरोपों में जेल भेज दिया गया है।
घटना सहारनपुर की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की है। यहां दिल्ली रोड पर घटी हत्या की इस घटना के दो दिन बाद हत्यारोपी रवि पुत्र रंजीत सिंह निवासी श्याम गढ़ी थाना कांधला को गिरफ्तार कर लिया है। रवि की उम्र महज 22 वर्ष है। पूछताछ में इसने बताया कि वह ट्रक पर हेल्परी का काम करता है। कम पढ़ा लिखा है और शराब पीने का आदी है। इसके मालिक के ट्रक को सेल टैक्स की टीम ने पकड़ लिया था और सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित सेल टैक्स ऑफिस के बाहर खड़ा करवा दिया था। मालिक ने रवि को ट्रक की देखरेख के लिए ट्रक के में ही सोने के लिए कहा था। शाम को यह अपनी लत के अनुसार शराब पीने निकला है तो रास्ते में एक शराबी मिलता है। दोनों के बीच कहासुनी होती है तो शराबी इसे गंदी-गंदी गालियां देने लगता है। दोनों के बीच बहस हो जाती है और इस शराबी की गालियों से रवि इतना क्षुब्ध हो जाता है कि उसकी मौके पर ही गर्दन दबाकर और सीने में कोहनी से वार करके जान ले लेता है। इसके बाद भाग जाता है।
पुलिस अगले दिन शराबी का शव बरामद करती है लेकिन हत्यारे का पता नहीं चल पाता है। रवि को लगता है कि वह बच जाएगा लेकिन अपराधी कितनी भी कोशिश कर लें भाग नहीं सकता। इस मामले में पुलिस हत्यारोपी रवि तक पहुंच जाती है तो उसे पकड़ लिया जाता है। गिरफ्तार होने पर रवि पुलिस को पूरी कहानी बताता है। इस घटना ने साफ कर दिया है कि अगर आप अपने रास्ते जा रहे हैं और रास्ते में आपको कोई शराबी मिलता है तो उससे दूर ही रहें! शराब के नशे में व्यक्ति में आपसे अभद्र कर सकता है ऐशे शब्दों का प्रयोग कर सकता है जिससे आपके अंदर बदले की भावना उबाल मार सकती है। इसलिए शराबी से दूर ही रहना ठीक है। रवि पर अब हत्या के चार्ज लगेंगे और अदालत में एक हत्यारोपी की तरह इसके ऊपर मुकदमा चलेगा।
Published on:
27 Feb 2025 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
