
प्रतीकात्मक फोटो
Cyber Crime का एक नया मामला यूपी के सहारनपुर में सामने आया है। यहां एक व्यापारी के बैंक खाते से बिना ओटीपी OTP और बिना कॉल Call साइबर अपराधियों ने 17 लाख रुपये निकाल लिए। व्यापारी ने Cyber Crime Police Station में घटना की शिकायत की है। एक्सपर्ट की टीम ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
17 लाख से अधिक की हुई ठगी
बेहट कस्बे की संजय कॉलोनी में रहने वाले पवन कुमार का आईसीआईसीआई ICICI बैंक में खाता है। पवन कुमार के बैंक खाते से ₹17 लाख 68 हजार 727 रुपये निकाल लिए गए। यह सारी रकम एक ही बैंक खाते में नहीं गई। बैंक डिटेल के अनुसार यह रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
मुख्य बाजार में है कपड़े की दुकान
पवन कुमार की बेहट कस्बे की मुख्य मार्केट में कपड़े की दुकान है। इसके साथ ही इनका एक जनरल स्टोर भी है। पवन कुमार के अनुसार 17 दिसंबर को उन्होंने अपने बैंक खाते में 30 लाख 51 हजार 611 रुपए जमा कराए थे। 27 दिसंबर को जब वो दोबारा बैंक पहुंचे तो बैलेंस देखकर उनके पैरों तले से जमीन निकल गई। उनके बैंक अकाउंट से ₹17 लाख से अधिक रकम गायब थी।
बिना OTP कैसे निकले इतने पैसे
साइबर थाने की टीम इस पूरे घटनाक्रम की जांच में लग गई है। व्यापारी का दावा है कि उनसे किसी भी तरह का कोई ओटीपी नहीं पूछा गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बिना कॉल और ओटीपी के आखिर बैंक से इतनी बड़ी राशि कैसे गायब हो गई।
आसपास के लोगों के खातों में ट्रांसफर हुआ पैसा
प्राथमिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि व्यापारी के खाते से जो रकम निकाली गई है उसे सहारनपुर जिले के ही अन्य लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। इस पूरे मामले की जांच कर रही साइबर टीम का कहना है कि व्यापारी के बैंक खाते से जो राशि निकाली गई है उसके ट्रांजक्शन की जांच की जा रही है। इसके बाद ही इस मामले में आगे की कार्यवाही होगी।
बैंक मैनेजर के अनुसार ओटीपी से हुए ट्रांजैक्शन
इस मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर का भी बयान लिया है। फिलहाल बैंक मैनेजर ने बैंक के सर्वर से जो रिकॉर्ड चेक किया है उसके मुताबिक सारी ट्रांजैक्शन ओटीपी के माध्यम से हुई है। शाखा प्रबंधक रवि राठी का कहना है कि इसमें ब्रांच की कोई लापरवाही नहीं है जबकि व्यापारी दावा कर रहे हैं कि उनसे किसी ने कोई ओटीपी पूछा ही नहीं।
आप भी रहें सावधान
यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी साइबर अपराधी लोगों से ठगी करते रहे हैं। साइबर क्राइम से बचने के लिए आपको कुछ बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए
बारकोड स्कैन करके कभी भी पैसा लिया नहीं जाता सिर्फ दिया जाता है
यूपीआई पिन का प्रयोग हमेशा पैसा भेजने के लिए होता है ना कि पैसा मंगाने के लिए
आपको अपना पासवर्ड पूरी तरह से मजबूत रखना चाहिए
अपने अलग-अलग अकाउंट के अलग-अलग पासवर्ड रखने चाहिए
अगर आपसे कोई फेसबुक या अन्य सोशल माध्यम से मजबूरी दिखाकर पैसे मांगता है तो बचें
अगर कोई आपसे कॉल करने के लिए आपका फोन मांगता है तो ना दें
मोबाइल टॉवर लगवाने के नाम पर भी आप से ठगी की जा सकती है
झटपट लोन दिलाने का लालच देकर भी आप से ठगी की जा सकती है
अंजान लिंक को अपने फोन से नहीं खोलना चाहिए
Updated on:
29 Dec 2022 07:32 pm
Published on:
29 Dec 2022 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
