
दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में
कोतवाली देहात क्षेत्र में बेटी से दुष्कर्म कराए जाने की घटना सामने आई है। आरोपों के अनुसार पिता ने दोस्त से अपनी ही बेटी का रेप कराया। दोस्त को बेटी पसंद आ गई तो दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इस तरह आरोपी ने रातभर अपने ही दोस्त की बेटी के साथ रेप किया। इतना ही नहीं इस घटना में युवती की सौतेली मां भी शामिल रही। पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से इन्हे जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस इस मामले की तीसरी आरोपी यीनी युवती की सौतेली मां की तलाश कर रही है।
विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने कोतवाली देहात थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि पिता का दोस्त लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा है। अब युवती की शादी हो गई है। शादी के बाद भी पिता ने अपने दोस्त को घर बुलाया और जबरन उसके साथ कमरे में बंद कर दिया। युवती ने बताया कि अब तक वह साहस नहीं कर पाई थी लेकिन अब उससे यह सब सहा नहीं गया। इसलिए वह पुलिस थाने पहुंची है। यह भी बताया कि उसे तीनों ने मिलकर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
13 मार्च को दोहराई गई घटना
युवती के मुताबिक 13 मार्च को पिता ने अपने दोस्त राशिद को एक बार फिर से घर पर बुलाया। इसके बाद मां और पिता दोनों ने मिलकर उसे राशिद के साथ कमरे में बंद कर दिया। इस तरह राशिद ने रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार आरोपी पिता और उसके दोस्त राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरी घटना में शामिल रही युवती की सौतेली मां को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
20 Mar 2023 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
