29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देहरादून हाइवे की खाई में गिरीं दो बसें, राजस्थान के एक यात्री की मौत, 15 घायल

दिल्ली- देहरादून हाइवे पर राजस्थान की दो बस पलट गई। इनमें 55 से अधिक यात्री सवार थे।

2 min read
Google source verification
Delhi Dehradun Highway accident Two buses fall into ditch one passenger from Rajasthan death 15 injured

उत्तर प्रदेश में जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर भंगेला गांव के समीप शनिवार की सुबह एक ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में दो बसें अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाई मे पलट गई। इस हादसे में एक बस के चालक की मौत हो गई तथा बस मे सवार 15 लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। सुबह-सुबह हुए इस सडक हादसे से घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी और आवाज सुनकर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना खतौली पुलिस सहित जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंवं गए तथा सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

उदयपुर से सहारनपुर जा रही थी पूजा ट्रांसपोर्ट की बस

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के उदयपुर से पूजा ट्रांसपोर्ट की बस लेकर चालक राम गोपाल पुत्र सोहन सिंह निवासी नंगला बंजारा जनपद हरदोई गंज, परिचालक नरेंद्र कुमार निवासी राजस्थान के जयपुर से शनिवार प्रातः लगभग 25 टूरिस्ट यात्रियों को लेकर उदयपुर से सहारनपुर जा रहा था। जैसे ही बस खतौली में भांगेला गांव के निकट पहुंची तो आगे चल रहे कंटेनर से टकरा कर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें चालक राम गोपाल की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।

इसी बीच पीछे से आ रही राजस्थान के उदयपुर से स्थित गजराज ट्रांसपोर्ट की बस का चालक मदनलाल पुत्र चुन्नीलाल, परिचालक अनिल कुमार लगभग 30 तीर्थ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था। भीड़ के साथ ई रिक्शा को बचाने के प्रयास में बस खाई में गिरकर पलट गई। जिसमें चालक और परिचालक समेत नारायण लाल पुत्र गोमाजी निवासी राजसमंद राजस्थान, आसमोहम्मद पुत्र महफूज, निवासी ननोता सहारनपुर, शमशाद पुत्र बशीर, केसर पुत्र नारायण निवासी भगवानदाकल्ला राजस्थान, डाली देवी पत्नी रोशनलाल निवासी कुमेरा खेड़ा राजस्थान, हेमलता पत्नी बेरूलाल निवासी कुमेरा खेड़ा राजस्थान, रोशन लाल पुत्र नथ्थू लाल निवासी राजसमंद राजस्थान, कन्हैया लाल पुत्र बंसी लाल निवासी राजसमंद राजस्थान,दीपक जैन पुत्र शशि निवासी सहारनपुर, तेजपाल पुत्र जीतराम निवासी भैंस कोर्ट श्रीनगर उत्तराखंड, पुष्पा पत्नी रामसिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, रामसिंह पुत्र निर्मय सिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, लक्ष्मण सिंह पुत्र निर्दय सिंह निवासी उदयपुर,जब्बार पुत्र इलयास निवासी कैली रिक्शा चालक घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

सीएम योगी ने व्यक्त की शोक संवेदना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

यह भी पढ़ें:हाथरस घटना में बिना पक्षपात कार्रवाई करेगी सरकार, योगी के मंत्री ने तोड़ी चुप्पी

Story Loader