11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइनीज मांझे पर बैन लगाए जाने की उठी मांग, जानिए वजह

चाईनीज मांझे से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैंं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए अब लोगों ने चाइनीज मांझे को बैन कराए जाने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
manjha.jpg

manjha

सहारनपुर। चाइनीस मांझे पर एक बार फिर से बैन लगाए जाने की मांग उठी है। इस बार सरसावा कस्बे के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर कहा है कि चाइनीज मांझा आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। मनुष्य से लेकर जानवरों तक का जीवन चाइनीज मांझे से खतरे में आ गया है। ऐसे जनहित में चाइनीज मांझा पर रोक लगनी चाहिए।


सरसावा कस्बे के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर उन्होंने चाइनीज मांझे की बिक्री को बैन किए जाने की मांग की। इन लोगों ने कहा कि चाइनीज मांझे से हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं चाइनीज मांझा ब्लेड से भी तेज घटना को अंजाम देता है। कई बार ये गर्दन तक काट देता है। ऐसे में इस मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए और जो लोग इसको बेच रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

इन लोगों ने ऐसे व्यापारियों और दुकानदारोंं के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है जो चाईनीज मांझा बेचते हैं। आपको बता दें कि अक्सर पुलिस की ओर से अभियान भी चलाया जाता है। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सिटी क्षेत्र में भी कई बार अभियान चलाया गया और बड़ी तादाद में चाइनीज मांझा पकड़ा गया। अब इन लोगों ने मांग की है कि ऐसे व्यापारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें: Holi special bus: होली पर ट्रेनों में नहीं मिला टिकट तो बस है विकल्प, इस होली पर बसों की भरमार...

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बलात्कार आरोपी के सजा में क्यों किया संसोधन, जाने मुख्य वजह