29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक ने मुसलमानों से सब्जी न खरीदने की कही बात तो आग बबूला हो गए देवबंदी आलीम

Highlights: -देवबंदी आलीम ने विधायक पर कार्रवाई की मांग सरकार से की है -उन्होंने कहा कि ऐसे विधायकों को विधानसभा में बैठने का हक नहीं -विधायक ने मुसलमानों से सब्जी न खरीदने की कही थी बात

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2020-04-29_17-48-19.jpg

सहारनपुर/देवबन्द। उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक द्वारा देवरिया जिले में विवादित बयान देते हुए मुसलमानों से सब्जी न खरीदने की बात कही। जिस पर देवबंदी आलीम आग बबूला हो गए और विधायक पर तत्काल कार्रवाई की मंग सरकार से कर डाली। उन्होंने कहा कि इस ब्यान की जितनी भी निंदा की जाए कम है।

यह भी पढ़ें : प्रसव के बाद महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, मेडिकल कालेज के गायनिक वार्ड को किया गया क्वारंटाइन

दरअसल, देवबदी आलीम मुफती असद कासमी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि ऐसी फिरका परस्त नीयत रखने वाले विधायक को विधानसभा में बैठने का कोई हक हासिल नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि तत्काल ऐसे विधायक से इस्तीफा ले और फौरन विधानसभा से बाहर का रास्ता दिखाएं। ऐसे विधायक जो देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं और जो मुल्क के अंदर हिंदू मुसलमान के भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, उन्हें विधानसभा में बैठने का कोई हक नहीं है।

यह भी पढ़ें: जेल में बंदियों को कोरोना से बचाने के लिए उठाया गया बड़ा कदम, हर तरफ हो रही चर्चा

एक तरफ तो हमारे माननीय मोहन भागवत जी यह ब्यान जारी करते हैं कि किसी से भेदभाव करना नहीं चाहिए चाहे वो किसी भी समुदाय का हो और भाजपा के विधायक इस तरीके की बयानबाजी करके क्या संदेश देना चाहते हैं। यह मुल्क को कहां ले जाना चाहते हैं। ऐसे नाजुक वक्त में जब पूरा मुल्क कोरोना जैसी बीमारी से जंग लड़ रहा है और कोशिश कर रहा है कि करोना जैसी भयानक बीमारी का इस मुल्क से खात्मा हो जाए, लेकिन कुछ फिरका परस्त विधायक इस तरह की बयानबाजी करके देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

Story Loader