18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deoband: इस वजह से क्रय केंद्रों पर नहीं तौला जा रहा किसानों का गेहूं

Highlights जनसेवा केंद्र बंद होने से किसानों को आ रही हैं दिक्कतें तुलवाने के लिए कराना पड़ता है रजिस्ट्रेशन मरीज बढ़ने पर नगर को किया गया है सील

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2020-04-21-17h06m49s428.png

देवबंद। सहारनपुर के देवबंद नगर में अब तक कुल 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद प्रशासन ने देवबंद को पूरी तरह सील कर दिया है। नगर की सभी दुकानें बंद हैं। जनसेवा केंद्र बंद होने की वजह से किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने मे काफी दिक्कतें सामने आ रही है। इस कारण किसान का गेहूं बिना रजिस्ट्रेशन के क्रय केंद्रों पर नहीं खरीदा जा रहा है।

पूरी करनी पड़ती है रजिस्टेशन की प्रक्रिया

किसानों को गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं तुलवाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है। जिस किसान के पास उसका रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, वह गेहूं तुलवा सकता है। इसके लिए किसान को जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपना आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। देवबंद में कोरोना संक्रमित लोगों की बझ़ती संख्या को देखते हुए पूरे नगर को सील कर दिया गया है। इस समय सभी जनसेवा केन्द्र बंद हैं। इसके चलते किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है।

इंटरनेट पर साइट भी नहीं खुल रही है

एक किसान ने बताया कि वह अपना गेहूं लेकर क्रय केंद्र पर आया था। उसका रजिस्ट्रेशन में नाम गलत होने के कारण गेहूं नहीं तुल पाया। वह इसके लिए अब कहा जाए। सभी जनसेवा केंद्र बंद है। इस समस्या को लेकर वह तहसील और एसडीएम कार्यालय गया, मगर उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। गेहूं क्रय केंद्र के वितरण सहायक प्रमोद ने बताया है कि अभी कम किसान ही आ पा रहे हैं। फसल अभी कट रही है। इंटरनेट पर साइट नहीं चलने के कारण भी किसानों को दिक्कत आ रही है। जो किसान आया भी है तो उसके रजिस्ट्रेशन के नाम में गलती होने के कारण गेहूं नहीं तुल पाया है।