
माेहतमिम देवबंद दारुल उलूम अबुल कासिम नाेमानी
देवबंद। लॉक डाउन ( lockdown ) में छूट दिए जाने के बाद दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने प्रशासन से धार्मिक स्थलों ( इबादतगाहों ) को भी सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के साथ खोले जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है।
Deoband Darul Uloom के मोहतमिम ने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जब लॉक डाउन में विभिन्न शर्तो के अनुसार बाजार खोले जा सकते हैं, विवाह समारोह हो सकते हैं तो सभी मजहबों की इबादतगाहों को भी खोला जा सकता है। मस्जिदों मेंं कोई भी नमाज अदा करने में मात्र चंद मिनट लगते हैं इसलिए सोशल डिसटेंसिंग के साथ मस्जिदों और दूसरी इबादतगाहों को भी अब खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
उन्हाेंने कहा है कि, पिछले दो माह से अधिक समय से सभी मजहबों के देशवासी अपनी-अपनी इबादतगाहो में नहीं जा पा रहे। इस दौरान लोगों ने शब-ए-बरात, माह-ए-रमजान और ईद की नमाज समेत सभी इबदतें घरों में रहकर कर प्रशासन के आदेशों का पालन किया है। इसलिए अब प्रशासन बाजार खोलने की अनुमति दे रहा तो सभी मजहबों के लोगों को सोशल डिसटेंसिंग के साथ उनकी इबादतगाहों में जाने की अनुमति भी दें।
Updated on:
30 May 2020 10:05 pm
Published on:
30 May 2020 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
