
deoband nagar
देवबंद। देवबंद दारूल उलूम ने बुधवार काे ईद मनाए जाने की घाेषणा कर दी है। ईद का चांद देखने के लिए मंगलवार शाम बिरादराने इस्लाम आसमान पर निगाहें जमाए रहा, लेकिन आसमान साफ न होने के कारण यहां चाँद का दीदार नहीं हुआ। बाद में विभिन्न सूबों से आई चाँद देखने की पुष्टि के बाद दारुल उलूम ने देर शाम चाँद होने का एलान किया। अब बुधवार को पूरे देश में एक साथ ईद मनाई जाएगी।
पवित्र महीने रमजान के बाद शव्वाल महीने यानी ईद का चांद देखने को लेकर मुस्लिम समाज के लोग मंगलवार शाम को अपनी छतों पर चढ़े रहे। इस्लामी तालीम के विश्वविख्यात केंद्र दारुल उलूम देवबंद में में रूयत ए हिलाल कमेटी की बैठक बैठी। इसमें उलमा ए कराम ने विभिन्न सूबों में सम्पर्क साधा। असम, बिहार, गुजरात आदि राज्यों से चाँद देखने की तस्दीक के बाद दारुल उलूम ने देर शाम चाँद और बुधवार की ईद होने का एलान किया। दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक सम्भली ने बताया कि शव्वाल महीने का चांद नजर आ गया है।
ईदुल फितर का त्याैहार बुधवार को मनाया जाएगा। हिलाल कमेटी की बैठक में कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक सम्भली, मुफ़्ती हबीबुर्रहमान खैराबादी, मौलाना शौकत बस्तवी आदि मौजूद रहे।
चाँद दिखने की इस घाेषणा के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारक बात दी। देर रात तक बाजार गुलजार बने रहे और लोगों ने ईद के सामान की जमकर खरीदारी की, पूरे जिले में राैनक हैं। सहारनपुर में शहर में ईद से पहले रात काे सारी रात बाजार गुलजार रहते हैं।
Updated on:
04 Jun 2019 10:04 pm
Published on:
04 Jun 2019 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
