29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Verdict के बाद देवबंद के मौलाना ने दिया यह बयान- देखें वीडियो

Highlights Ayodhya Case में Spreme Court ने दिया अपना फैसला फैसला आने के बाद लोगों से की जा रही शांति व्‍यवस्‍था बनाने की अपील Deoband के मौलाना ने भी मुस्लिमों से अमनो-चैन कायम रखने की अपील की

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2019-11-09-12h40m46s720.png

सहारनपुर। अयोध्‍या मामले (Ayodhya Verdict) में फैसला आने के बाद लोगों से शांति बनाए जाने की अपील की जा रही है। इस मामले में देवबंद (Deoband) के मौलाना ने भी मुस्लिमों से अमनो-चैन कायम रखने की अपील की है। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला उनकी अक्‍ल से परे है।

यह भी पढ़ें:Ayodhya विवाद पर आया फैसला, कांग्रेस के इस नेता ने किया पीएम मोदी के बयान का समर्थन, जमकर हो रही तारीफ

मदरसा जामिया फातिमा उज जोरहा एग्लो अरेबिक के मौहतमि‍म मौलाना लुतफुर रहमान कासमी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आज सुनाया गया है, मेरी समझ से बाहर का मसला है। दूसरी बात यह है कि मालिकाना हक का जो मसला है तो मस्जिद का कोई मालिक नहीं हुआ करता है। यह अल्‍लाह की मिल्कियत हुआ करती है। आगे क्‍या करना है, यह उनको सोचना है। यह हमारा मसला नहीं है। मेरी मुसलमानों से अपील है क‍ि वे अमन-चैन कायम रखें। सुप्रीम कोर्ट का फैसला मेरी अक्‍ल से परे की बात है। जो इससे जुड़े हुए हैं, उनको इसके बारे में सोचना चाहिए कि आगे क्‍या करना है। बाकी मुस्लिम किसी के बहकावे में न आएं और अमन को बनाकर रखें।