30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: देवबंदी के मुफ्ती ने टीवी पर एकंरिग करने वाली मुस्लिम महिलाओं पर उठाए सवाल, किस तरह करें एंकरिंग, पहनाएं पर भी दिया बड़ा बयान

बाल खोल कर टीवी पर एंकरिग करने को बताया इस्लाम के खिलाफ

less than 1 minute read
Google source verification
demo

VIDEO: देवबंदी के मुफ्ती ने बताया टीवी पर एकंरिग करने वाली मुस्लिम महिलाए किस तरह करें एंकरिंग, पहनाएं पर भी दिया बड़ा बयान

देवबन्द। मुस्लिम महिलाओं को लेकर विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद से लगातार फतवे जारी हो रहे हैं। इन फतवों पर लोग अभी चर्चा कर रही रहे थे क अब देवबंद के मुफ्ती अहमद गौड ने मुस्लिम महिलाओं के लिए एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने टीवी पर मुस्लिम महिलाओं के काम करने पर एतराज जताते हुए कहा कि टीवी पर मुस्लिम महिलाओं को एकंरिग करते वक्त स्कार्फ लिए बाधना चाहिए, क्योंकि खुले बाल रखने की इस्लाम मे इजाजत नहीं है। बेहतर तो होगा की बुर्क का प्रयोग करें।

एक के बाद एक दारूल उलूम के फतवों के बाद अब देवबंदी अहमद गौड़ ने एक बड़ा बयान दिया है। अहमद गौड़ नें अब टीवी पर आने वाली मुस्लिम महिलाओं को लेकर बाड़ी बात कह दी है। उनका कहना है कि कोई भी हो चाहे औरत हो या मर्द हो किसी को इसकी इजाजत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घर की जरूरत पूरी करने और परिवार की देख भाल के लिए कोई भी किसी भी तरह का काम कर सकता है, इस पर कोई रोक नहीं हैं।