
Open chamber
बरसात से पूर्व शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त नहीं करने के कारण रविवार रात को हुई बारिश ने एक युवक की जान ले ली।
युवक की मौत ने नगर निगम प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। शहर के मुख्य मार्गों पर चेंबर खुले पड़े हुए है और बारिश में इनमें पानी भर जाता है, अनजान व्यक्ति जब वहां से गुजरता है तो चेंबर में गिर जाता है।
खुले चेंबरों में गिरने से लोगों की जान तक जा रही है, उसके बावजूद भी निगम प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सो रहा है। हादसों से सबक लेकर भी खुले नालों व चेंबरों को बंद नहीं करवाया जा रहा है।
वहीं रविवार की रात बारिश के बाद सूरसागर के पास खुले पड़े नाले में गिरकर एक युवक बह गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस उसकी शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।
Published on:
08 Aug 2016 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
