
देवबंद। देवबंदी आलीम मुफ़्ती असद कासमी एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों मे है। अबकी बार उन्होंने वीएचपी नेता विनय कठियार पर निशाना साधते हुए उनके एक बयान पर जवाब दिया। दरअसल वीएचपी नेता विनय कटियार हाल में अयोध्या को लेकर एक बयान दिया था। इसके चर्चाओं में आने पर देवबंदी आलीम ने उन्हें ऐसी सलाह दी। इसके साथ ही भारत सरकार से विनय कटियार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी।
दरअसल वीएचपी नेता विनय कटियार ने कहा कि उन्होंने अयोध्या को जीत लिया है। अब मथुरा काशी की बारी है। उनके इस बयान पर देवबंदी उलेमा आग बबूला हो गए और विनय कटियार को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसी बद जुबानी भाषा का प्रयोग ना करें। जिससे देश का माहौल खराब हो क्योंकि जब मामला सुप्रीम कोर्ट के अंदर चल रहा है। सबको कोर्ट में फैसले का इंतजार करना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार विनय कटियार के खिलाफ कार्रवाई करें।
Published on:
05 Nov 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
