
दुर्घटना के बाद जाम लगाते श्रद्धालु
शामली से शाकम्भरी देवी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे में से एक श्रद्धालु को कार ने कुचल दिया। ये सभी श्रद्धालु पैदल यात्रा करके शामली से सहारनपुर आ रहे थे। ननौता कस्बे के पास सूरज नाम के एक श्रद्धालु को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सूरज की मौत हो गई। कार चालक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस दुर्घटना के बाद सुबह श्रद्धालुओं ने हाइवे पर जाम लगा दिया।
यह दुर्घटना रविवार रात करीब 11:30 बजे हुई। नानौता में संजय चौक के पास शामली की ओर से आ रहे श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल एक श्रद्धालु को कार ने चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा लेकिन पुलिसकर्मियों ने इन्हे समझा-बुझाकर शांत कर दिया। इसके बाद सुबह एक बार फिर से श्रद्धालु भड़क गए। इन्होंने सुबह शामली दिल्ली हाइवे पर जाम लगा दिया।
श्रद्दालुओं का गुस्सा पोस्टमार्टम हो रही देरी को लेकर था। इन्होंने जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराए जाने और मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आश्वास देकर किसी तरह श्रद्धालुओं के समझा-बुझाकर शांत किया। बता दें कि इन दिनों श्रद्धालु पैदल यात्रा करके शाकम्भरी देवी जा रहे हैं। इनके पास बड़े-बड़े डीजे होते हैं जिससे हाइवे पर जाम के हालात और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
Updated on:
25 Sept 2023 09:15 am
Published on:
25 Sept 2023 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
