
सहारनपुर। यूपी पुलिस डायल 112 (Dial 112) के जरिए लोगों को तुरंत मदद कर रही है। ऐसे में कई कॉलर्स को शिकायत रहती है कि 112 नंबर कई बार नहीं लगता है। इसको लेकर वे कई बार शिकायत भी करते हैं। ऐसे में मुसीबत में फंसे लोगों को हम बताते हैं कि डायल 112 नंबर नहीं मिलने पर आप किस तरह से पुलिस की मदद प्राप्त कर सकते हैं।
कई लोगों ने उठाया है फायदा
हैदराबाद (Hyderabad) कांड के बाद यूपी में पुलिस को मुसीबत में फंसी युवतियों व महिलाओं को घर तक छोड़ने के आदेश हुए थे। साथ ही डायल 112 का रिस्पांश टाइम कम करने की कवायद भी जारी है। इस सेवा का कई लोगों ने मुसीबत के समय फायदा भी उठाया है। वहीं, कई लोगों को शिकायत है कि 112 नंबर कई बार मिलाने के बाद भी नहीं मिलता।
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध नगर में कमिश्नरी सिस्टम लागू, डीएम के ये अधिकार होंगे कम
इन माध्यमों से कर सकते हैं संपर्क
सहारनपुर (Saharanpur) के यूपी 112 कंट्रोल रूम प्रभारी उमेश त्यागी के अनुसार, 112 से अन्य माध्यमों से भी संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए व्हाट्सऐप नंबर 7570000100 भी उपलब्ध है। इसके अलावा 7233000100 पर एसएमएस करके भी मदद मांगी जा सकती है। साथ ही ट्विटर पर @112UttarPradesh और 100@up100.uppolice.gov.in पर मेल कर सकते हैं। सिटीजन पोर्टल up100.uppolice.gov.in से भी मदद मांगी जा सकती है।
Updated on:
14 Jan 2020 03:53 pm
Published on:
14 Jan 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
