
सहारनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग (DIOS) के स्टेनो अजय कुमार को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी ने एक स्कूल के 1200 बच्चों को जबरन दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया था और वापस लाने के एवज में स्कूल प्रबंधक से 10 हजार की रिश्वत मांगी थी।
थाना नकुड़ क्षेत्र निवासी प्रबंधक ईश्वर चंद ने इसकी शिकायत की थी। एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर उन्हें केमिकल लगे नोट देकर DIOS कार्यालय भेजा। जैसे ही अजय ने रुपए लिए, टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल के दौरान आरोपी फूट-फूटकर रोने लगा और माथा पकड़ लिया।
टीम ने मौके पर ही अजय के हाथों को पानी में डुबोकर पुष्टि की कि उसी ने रिश्वत ली है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बाजार में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर दी गई है। अब मामले में अन्य विभागीय कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
Published on:
25 Jul 2025 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
