14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक से पहले पीड़िता के साथ पति ने की थी घिनौनी हरकत, अब लड़ रही न्याय की लड़ाई

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध इसके बाद शादी से कर दिया था इनकार पुलिस का दबाव पड़ने पर आरोपी ने की थी शादी सामूहिक दुष्कर्म के बाद दे दिया तीन तलाक अब पीड़िता लड़ रही है कानूनी लड़ा

3 min read
Google source verification
kanpur-1536647431.jpg

देवबंद. शादी के दो माह बाद ही तलाक दंश झेलने वाली पीड़िता अब कोर्ट में अपने हक की लड़ाई लड़ रही है। पीड़िता ने बताया कि मोहल्ला पठानपुरा निवासी कमर तस्कीन के साथ उसका प्रेम संबंध था। इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन शादी की बात से मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से इस बात की शिकायत कर दी। पुलिस की दबाव के बाद आरोपी ने 16 अगस्त को पीड़िता के साथ शादी कर ली। पुलिस के दबाव से शादी करने के चलते वह उससे रंजिश रखने लगा। इस दौरान वह उसे इधर-उधर लेकर घूमता रहा और शराब के नशे में तंग और परेशान करने की सभी हदे पार करता रहा। इतना ही नहीं, उसे गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाने लगा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति कमर तस्कीन ने मोहल्ला पठानपुरा के ही सादिक और डॉ. तस्लीम के साथ मिलकर अपराधिक षड़यंत्र रचा और तीन नवबंर को उसे किसी नशीले पद्धार्थ का सेवन कराकर अपने साथियों सहित दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इतना ही नहीं, उसे डरा-धमका कर कोरे कागजों पर हस्ताक्षर भी करा लिया गया। इसके बाद उससे छुटकारा पाने की नीयत से उसे तीन तलाक बोल कर घर से निकाल दिया और कोई कार्रवाई करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति कमर तस्कीन और उसके साथी डॉ. तस्लीम एवं सादिक के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पिड़िता ने बताया की मैंने एक 376 की एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिन से मेरी शादी हुई थी, उसने पहले तो मेरे साथ जबरदस्ती की थी। प्रार्थना पत्र के दो दिन बाद पुलिस ने उनके भाई को थाने में बंद कर दिया तो इसी वजह से उन्होंने मुझसे दो दिन बाद ही शादी कर ली थी। शादी के बाद उसके घर वालों को समाज को दिखाने के लिए उसे बेदखल कर दिया था, लेकिन वह उससे मिलते थे। इससे एसा लगता है कि साजिश के तहत 376 से बचने के लिए शादी की थी और जब शादी कर ली उसके बाद उन्होंने मुझे मारना-पीटना घर में बंद करना, करंट लगाना और मेरे मुंह पर थूकना, मुंह के अंदर थूकना और चेहरे पर पेशाब तक करता था।


पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पति का एक दोस्त शादी के बाद ढाई महीने तक हमारे साथ रहा। वह हमारे साथ सोता था और सहारनपुर का उसका एक दोस्त रिहान समेत तीनों ने मिलकर मेरा गैंगरेप किया। पीड़िता का आरोप है कि वे लोग उसे पहले नशीला पदार्थ देते रहते थे। कभी-कभी दस-दस नींद की गोलियां देते थे, थप्पड़ मारते थे और धमकी देते थे कि तुम्हारे खानदान को खत्म कर देंगे। अगर तुमने किसी को बताया तो यह वीडियो नेट पर डाल देंगे। इसके बाद उसने मुझे तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद केस दर्ज कराने के लिए मैं थाने में 6 दिन तक चक्कर लगा रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इसके बाद जब मैं मंगल दिवस में गई तो उन्होंने मेरी रिपोर्ट दर्ज की । इस दौरान जब मैने अपनी आप बीती बात बताई तो रेप और तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता ने बताया कि मैं अब इंसाफ चाहती हूं, जो उन लोगों ने मेरे साथ किया है, उनकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए।

SP देहात विधा सागर मिश्र ने बताया की उसके पति के द्वारा शादी के पश्चात अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ दुराचार किया गया और उसकी अश्लील वीडियो इत्यादि बनाई गई। इस संबंध में थाना देवबंद पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। इसकी नियम अनुसार विवेचना की जा रही है। तीन तलाक का मामला जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा, क्योंकि इनकी शादी प्रमाणित है। पीड़िता ने बताया है कि हमारी शादी हो गई थी। शेष चीजे विवेचना में संलिप्त कर ली जायेगी और जानकारी कर विधिवत कार्रयवाई की जाएगी।