29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dog Attack : कुत्ते के काटने पर अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों ने कहा ‘कल आना’

Dog Attack : एक किट पांच लोगों के लगाई जाती है। अस्पताल में पांच मरीज नहीं हो पा रहे इसलिए चिकित्सक दो दिन से पीड़ित को चक्कर लगवा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Dog Attack

प्रतीकात्मक फोटो

Dog Attack : सहारनपुर में घर के बाहर घूम रहे एक व्यक्ति पर कुत्ते ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद पीड़ित जिला अस्पताल पहुंचा तो उसे टिटनेस का इंजेक्शन लगाकर चिकित्सकों ने कल आने के लिए कह दिया। पीड़ित का कहना है कि वह दूसरे दिन अस्पताल गया लेकिन फिर भी उसे इंजेक्शन नहीं लगाया गया और एक बार फिर से कल आने की बात कह दी गई। इस लापरवाही पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इंजेक्शन तो हर समय उपलब्ध रहते हैं।

दो दिन से पीड़ित लगा रहा चक्कर

27 वर्षीय शिवांक आईटीसी के पास रहते हैं। शिवांक के ही अनुसार शनिवार को वह अपने घर के बाहर घूम रहे थे। अचानक गली के कुत्ते ने हमला बोल दिया। कुत्ते ने इनके पैर पर काट लिया। इसके बाद परिवार के लोग रात में ही शिवांक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने रात होने की बात कहते हुए सुबह आने के लिए कहा। शिवांक की माने तो वह अगले दिन रविवार को दोपहर करीब 11 बजे एक बार फिर से अस्पताल गए तो चिकित्सकों ने कह दिया कि आज छुट्टी है। इस तरह शिवांक को एक बार फिर से कल आने के लिए कह दिया गया।

क्या है नियम

यूपी सरकार के साफ निर्देश हैं कि 24 घंटे में अगर कोई पीड़ित किसी भी समय अस्पताल पहुंचता है तो उसका बेहतर इलाज किया जाए। अगर किसी को कुत्ता काट ले तो उसके लिए जो किट इस्तेमाल होती है वह पांच लोगों को लगाई जाती है। इसके बावजूद निर्देश हैं कि अगर कोई रात में या रविवार को भी आता हो तो उसे इंजेक्शन लगाया जाएगा अन्य मरीजों का इंतजार नहीं किया जाएगा। सहारनपुर में अस्पताल में इन नियमों का पालन नहीं हो रहा। यह हम नहीं कह रहे बल्कि शिवांक के साथ हुई इस घटना ने इस लापरवाही की वकालत की है। शिवांक शर्मा का कहना है कि वह दो दिन से अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हे इंजेक्शन नहीं लगाया जा रहा। डॉक्टर सीएमस का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। लापरवाही जिस स्तर पर ही हुई कार्रवाई का जाएगी।

यह भी पढ़ें: सांसद इमरान मसूद ने खेली रंगों की होली, लोग बोले मेरा देश बदल रहा है