26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब की लगी ऐसी लत, पत्नी और बच्चों को निकाला घर से बाहर

शराब की खातिर एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल फेंका।

2 min read
Google source verification
drinker man threw wife and children from home

सहारनपुर। पिता की शराब की लत ने तीन मासूमों के कंधे से स्कूल बैग और हाथ से किताब छीन ली। तीनों बच्चे पढ़ना चाहते हैं, लेकिन पिता जितना कमाता है सारे शराब में उड़ा देता है। बच्चों की पढ़ाई के खर्च के लिए पैसे ही नहीं बचते। मां ने इन बच्चों का दाखिला फीस के पैसे नहीं होने पर सरकारी स्कूल में करा दिया था, लेकिन यहां भी शराब के दंश में इन बच्चों का पीछा नहीं छोड़ा। पिता शराब पीकर घर में रोजाना झगड़ा करने लगा और एक दिन उसने मारपीट करते हुए बच्चों और उनकी मां को घर से निकाल दिया।

प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

बच्चों को लेकर मायके में रह रही इस महिला ने सहारनपुर जिला अधिकारी से मदद की गुहार लगाई है। जिला अधिकारी को दिए एक प्रार्थना पत्र में महिला ने अपने पति और देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपने पति और देवर पर जो आरोप लगाए हैं, वह तो जांच का विषय है लेकिन इस महिला के साथ ससुराल में जो भी कुछ हुआ उसका असर इसके तीनों बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा है। महिला के साथ तीनों बच्चे भी डीएम कार्यालय पहुंचे थे। जब हम ने बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि, पिछले एक महीने से वह स्कूल नहीं गए हैं। यह बच्चे पढ़ना चाहते हैं इसका सहज अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपनी मां के साथ डीएम कार्यालय पहुंची इन दोनों भाइयों की बहन अन्नू अपने कांधे पर स्कूल बैग टांगकर आई थी। यानि 4 वर्षीय अन्नू स्कूल बैग से प्यार करती है। इसने यह भी बताया कि रोजाना सुबह सवेरे बन ठनकर कांधे पर बैग टांगकर वह स्कूल जाना चाहती है, लेकिन पापा की शराब की लत और मम्मी पापा के झगड़े की वजह से उसका स्कूल छूट रहा है और वह स्कूल नहीं जा पा रही।

सुनिए पूरी कहानी पीड़िता की जुबानी

गुरुवार दोपहर जिला अधिकारी सहारनपुर के कार्यालय पहुंची रीना ने बताया कि उसकी शादी करीब 10 वर्ष पूर्व खटका हेडी के रहने वाले राकेश के साथ हुई थी।
रीना का सबसे बड़ा बेटा हिमांशु 6 साल का है, इससे छोटी बेटी अनु 4 साल की है और सबसे छोटा बेटा सिद्धांत 3 साल का है। रीना अपने तीनों बच्चों को साथ लेकर मायके में रह रही है। पिछले 1 महीने से रीना अपने मायके में है और उसका कहना है कि वह अपने ससुराल जाना चाहती है और बच्चों को पढ़ाना चाहती है। लेकिन, पति और देवर उसके साथ मारपीट करते हैं। फिलहाल जिलाधिकारी सहारनपुर ने संबंधित एसडीएम को यह मामला सौंपा है। पीड़ित महिला का यही कहना है कि वह अफसरों की चौखट पर गुहार लगा रही है, लेकिन उसके बच्चों का भविष्य अधर में है।

शराब ने तोड़ दिए कई परिवार

सहारनपुर में यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी शराब के कई मामले सामने आ चुके हैं। सहारनपुर महिला थाना और परिवार कल्याण परामर्श केंद्र से
मिली जानकारी के मुताबिक सहारनपुर में पति पत्नी के बीच सम्बन्ध विच्छेद के जितने मामले पहुँचते हैं उनमें से अधिकांश में शराब कारण होती है। करीब 5 साल पहले सहारनपुर में जहरीली शराब से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बावजूद इसके सहारनपुर के देहात क्षेत्रों में शराब की कसीदगी की जारी है। दो दिन पहले बेहट पुलिस ने शराब की भट्टियां पकड़कर एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है कि सहारनपुर में कच्ची शराब निकाली जा रही है।